लखनऊ-मुंबई के बाद Tejas कई रूटों पर चलने को तैयार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में 2020 का नया बजट पेश किया है। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने 150 ट्रेनों को पब्लिक प्राइवेट पाटर्नरशिप (पीपीपी) के तहत चलाने का ऐलान किया है, इसके साथ उन्होंने ये भी ऐलान किया है कि कई पर्यटक स्थलों को जोड़ने के लिए आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। फिलहाल देश में दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन दोनों ट्रेनों को चलाए जाने से रेलवे को जो परिणाम मिला है उससे वह काफी खुश हैं। यही वजह है कि इन ट्रेनों की संख्या को बढ़ाने पर काम किया जा रहा है।

सीतारमण ने इस ऐलान के साथ ये भी इशारा कर दिया कि अब ट्रेनों में भी निजी एजेंसियां निवेश कर सकेगी और सरकार में भागीदारी निभा सकेंगी। रेलवे ने हाल ही में दूसरी तेजस ट्रेन भी चलाई है। ये तेजस अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलाई गई है। इस ट्रेन को इसी साल जनवरी में आम लोगों के लिए चलाया गया है। अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस अहमदाबाद से सुबह 6। 40 बजे रवाना होती है और दोपहर लगभग 1। 10 बजे मुंबई सेंटल पहुंचती है। इसी ट्रेन को मुंबई से दोपहर 3। 40 बजे चलाया जाता है और ये रात 9। 55 बजे वापस अहमदाबाद पहुंच जाती है। इसके रास्ते में नांदेड, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशन पड़ते हैं।

तेजस एक्सप्रेस की सुविधाएं

तेजस एक्सप्रेस में रेलवे की तरफ से कई सारी सुविधाएं दी गई हैं। जिसकी वजह से वह लोगों की पसंद बनी हुई है। दिल्ली से लखनऊ के बीच चलाई गई ट्रेन का रिस्पांस भी बहुत अच्छा आ रहा है। जिसको देखते हुए दूसरी ट्रेन चलाई गई। अब इसी तरह से निजी क्षेत्र की भागीदारी से इनकी संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरा, कॉफी मशीन, एलसीडी स्क्रीन जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी।

नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चल रही भारतीय रेलवे की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। इस ट्रेन से रेलवे अच्छी खासी कमाई हुई है। जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन ने लगभग 70 लाख रुपये का फायदा कमाया है। रेलवे को तेजस एक्सप्रेस की टिकटों की बिक्री से एक महीने में 3। 70 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। ये ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलती हैं।

तेजस ट्रेनों को खास सुविधा देने का भी विचार

रेलवे तेजस ट्रेनों के माध्यम से इसमें सफर करने वाले यात्रियों को खास सुविधाएं देने पर भी अब विचार किया जा रहा है। अभी तक ट्रेन में सफर करने वाले पैसेंजर को खुद ही अपना सामान लेकर स्टेशन तक जाना होता है मगर तेजस में आपको अपने सामान को लेकर खास सुविधा दी जाएगी। इसके तहत यदि आपने टिकट बुक कर लिया है और टिकट कन्फर्म है तो रेलवे आपका सामान आपके घर से लेगा, फिर उसे आपकी सीट तक पहुंचा देगा। इसी तरह आपको जहां जाना है वहां ट्रेन के पहुंचने पर स्टेशन से आपका सामान आपके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी रेलवे विभाग की होगी। ये सुविधा बहुत ही मामूली शुल्क में मिल जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1