दिल्ली के बाद बिहार चुनाव जीताने में जुटा BJP का यह दिग्गज नेता, अचानक मिलने पहुंचे दिलीप जायसवाल

Bihar : बिहार दिवस के अवसर पर दिल्ली पहुंचे बिहार बीजेपी चीफ दिलीप जायसवाल ने दिल्ली बीजेपी चीफ से मुलाकात की.

बिहार दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली के आईएनए स्थित दिल्ली हाट में बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और हस्तशिल्प के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार बीजेपी के प्रमुख और नीतीश कैबिनेट में मंत्री रहे दिलीप जायसवाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली बीजेपी के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने मीडिया से बात की.

बिहार की गौरव गाथा आज पूरे देश में सुनाई जाती है : वीरेंद्र सचदेवा

वीरेंद्र सचदेवा ने दिलीप जायसवाल का स्वागत करते हुए कहा कि आज बिहार दिवस है और हम इस खास अवसर पर बिहार के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में अभूतपूर्व विकास हुआ है और बिहार की गौरव गाथा आज पूरे देश में सुनाई जाती है. वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा, “बिहार के लोग हर जगह हैं और वे अपनी मेहनत से समाज में योगदान दे रहे हैं.

दिलीप जायसवाल ने सचदेवा को दी बधाई

इस अवसर पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए वीरेंद्र सचदेवा को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश के सभी राज्यों में कुल 76 स्थानों पर बिहार दिवस मना रही है, जहां बिहार के मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य प्रमुख नेता बिहारवासियों के साथ इस उत्सव में शामिल हो रहे हैं.

बिहार लालटेन युग से बाहर निकला : दिलीप जायसवाल

इस अवसर पर, दिलीप जायसवाल ने बिहार के विकास को लेकर और भी कई महत्वपूर्ण बातें साझा की. उन्होंने कहा कि बिहार अब लालटेन युग से बाहर निकलकर बिजली के युग में प्रवेश कर चुका है. पहले जहां बिजली के लिए 10 घंटे इंतजार करना पड़ता था, अब बिहार में 24 घंटे बिजली मिल रही है. उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में बक्सर से लेकर कटिहार तक पुलों का जाल बिछ चुका है और राज्य में तीन केंद्रीय विश्वविद्यालय भी स्थापित हो चुके हैं. बिहार आज विकसित हो चुका है और हम सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं.

सचदेवा की अध्यक्षता में बीजेपी ने की है दिल्ली की सत्ता में वापसी

बता दें कि बीजेपी ने चुनाव से 1 साल पहले सचदेवा को दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष बनाया था और उसके बाद से ही सचदेवा लगातार केजरीवाल सरकार पर हमलावर रहे. उनकी ही अध्यक्षता में पार्टी ने दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी की और रेखा गुप्ता दिल्ली की सीएम बनी. ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि संगठन के काम में माहिर सचदेवा को बीजेपी साल के आखिरी में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में अहम रोल दे सकती है.

रेखा गुप्ता से मिले दिलीप जायसवाल

वहीं, दिल्ली दौरे पर पहुंचे बिहार बीजेपी के चीफ दिलीप जायसवाल ने शनिवार शाम मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की. इस दौरान जायसवाल ने रेखा गुप्ता को सीएम बनने पर बधाई दी और उन्हें मधुबनी का पाग और मधुबनी पेंटिंग का शॉल गिफ्ट किया.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1