जगतपुरी के चंद्र नगर मोड़ पर 30 हजार रुपये के आम लुटने के बाद हताश हो चुके फल विक्रेता फूल मियां उर्फ छोटे के चेहरे पर अब रौनक आ गई है। लूट का Video Viral होने के बाद मीडिया में खबर छपी तो देश भर से कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आए। अब तक 8 लाख रुपये से ज्यादा रकम मददगारों ने उन तक पहुंचा दी है। Media और लोगों का शुक्रिया करते हुए वह कहते हैं कि अब मेरी ईद का जश्न मना सकूंगा।
पटपड़गंज रोड पर चंद्र नगर स्थित हैपी इंग्लिश स्कूल के सामने वह कई साल से रेहड़ी लगाकर फल बेचने का काम करते हैं। परिवार समेत जगतपुरी में ही रहते हैं। बुधवार सुबह स्कूल के सामने दो गुटों की लड़ाई चल रही थी। एक ग्रुप के धमकाने पर वह ठेली लेकर आगे गए तो पीछे से आम से भरे कैरेट भीड़ ने लूट लिए। वायरल विडियो में दिख रहा है कि लोग स्कूटर और गाड़ियां रोककर आम लूट रहे हैं। इससे सड़क पर जाम भी लग गया था। उनका दावा था कि उनको इससे 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ था।
यह विडियो वायरल हो गया। Media में इसे लेकर खबरें छपी तो लोग उनकी मदद के लिए आगे आए। देश भर से उनकी मदद के लिए हजारों हाथ बढ़े। वह 30 हजार रुपये के नुकसान से परेशान थे, लेकिन अब लोगों की मदद से उनके खाते में आठ लाख रुपये से ज्यादा की रकम पहुंच गई है। छोटे कहते हैं कि Media ने मेरा दर्द बयां किया, जिससे देश भर के लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं, जिनकी वजह से मेरी ईद अच्छी मनने जा रही है।

