उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आठ घंटे तक पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई आज उन्हें अदालत में पेश करेगी. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने इस गिरफ्तारी के विरोध में देश व्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है.
आबकारी घोटाले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने देश व्यापी विरोध का आह्वान किया है. ऐसे हालात में कानून व्यवस्था खराब होने की आशंका के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. मनीष सिसोदिया को रविवार की रात में ही सीबीआई ने पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किया है. सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने साल 2021-22 की आबकारी नीति जारी करने और उसे लागू करने में अनियमितता बरती.
इस संबंध में उनकी गिरफ्तारी से पहले सीबीआई ने करीब आठ घंटे तक पूछताछ की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटनाक्रम को डर्टी पॉलिटिक्स करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह से सिसोदिया की गिरफ्तारी से देशवासियों में गुस्सा है और जनता इसका जवाब जरूर देगी. उन्होंने कहा कि सिसोदिया ने दिल्ली की शिक्षा, चिकित्सा पर काफी काम किया है. इससे लाखों दिल्लीवासियों की दुआएं उनके साथ हैं. केजरीवाल के मुताबिक हमें इसे फर्क नहीं पड़ता है कि हम जेल में हैं या बाहर, हम भगत सिंह को मानने वाले लोग हैं और कट्टर इमानदार हैं. हमारी इमानदारी ही इनके लिए जवाब होगी.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी सीबीआई की कार्यशैली पर सवाल उठाया. उन्होंने सीबीआई/ईडी को ‘incidental organization’ बताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “दिल्ली के शिक्षामंत्री की गिरफ्तारी आश्चर्यजनक नहीं. CBI/ED जैसी संस्थाएं अब स्वायत्त नहीं बल्कि BJP के आनुषांगिक संगठन है. हमारी पार्टी और हम तो शुरू से ही इनके निशाने पर रहे हैंय विपक्ष के सभी दलों को एकताबद्ध होकर इन संस्थाओं के स्वायत्त चरित्र की बहाली का आंदोलन करना चाहिए.”
दिल्ली की राउज एवन्यू कोर्ट में सीबीआई स्पेशल जज एम के नागपाल की कोर्ट में मनीष सिसोदिया की तरफ से उनका पक्ष रखने वकील मोहित माथुर और सिद्धार्थ अग्रवाल पहुंचे हैं.
आम आदमी पार्टी कार्यालय के बार भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता जमा हुए हैं. सभी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं. आप कार्यालय में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. सूत्रों के मुताबिक, कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई है.
दिल्ली के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि किसी भी तरह से कानून व्यवस्था पर असर पड़ेगा तो उसके लिए दिल्ली पुलिस का प्रभावी, मजबूत प्रणाली है और हमारे अधिकारी जमीन पर मौजूद हैं. हम देखेंगे की सारी चीजें ठीक से चलें.
संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी ने हम सभी को हिरासत में ले रखा है. मोदी जी की CBI-SEBI-ED लाखों करोड़ का घोटाला करने वाले अडानी को गिरफ्तार क्यों नहीं करती? मोदी जी केवल देश को शिक्षा-स्वास्थ्य का मॉडल देने वालों को अरेस्ट करते हैं. साथियों, मोदी जी के जुल्म के खिलाफ संघर्ष जारी रखना है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करके बीजेपी ने साबित कर दिया है कि बीजेपी शिक्षा ही नहीं, बल्कि दिल्ली के बच्चों के भविष्य के खिलाफ भी है. दिल्ली की जनता इसका जवाब अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सातों सीटें हराकर देगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मनीष सिसोदिया को दोपहर दो बजे के करीब राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. सिसोदिया की गिरफ्तारी के दौरान हिरासत में लिए गए सभी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को फतेहपुर बारी थाने में रखा गया था. आज सभी को रिहा कर दिया गया है. इनमें राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी हैं. डिप्टी सीएम सिसोदिया की पेशी को देखते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. सीबीआई हेडक्वार्टर के पास भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का मेडिकल सीबीआई हेडक्वार्टर में ही होगा. इसके लिए एक जांच टीम सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंची है. वहीं, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सिसोदिया की कोर्ट में फिजिकली पेशी होगी या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया को दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्हें फिजिकली पेश किया जाएगा या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ये लॉ एंड आर्डर की स्तिथि पर निर्भर करता है. मेडिकल भी सीबीआई हेडक्वार्टर में होगा या हॉस्पिटल में ये भी 12 बजे के बाद तय होगा.
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने ऐतिहातन आम आदमी पार्टी के 36 नेताओं को हिरासत में लिया था. इन नेताओं को फतेहपुर बेरी थाने में रखा गया है, जहां ये नेता ‘सर पर बांध कफन जो निकले’, क्रांति गीत गा रहे हैं.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और अडानी से यारी के विरोध में आज पूरे देश में प्रदर्शन करके ‘Black Day’ आम आदमी पार्टी मनाएगी. आज दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय पर दोपहर 12 बजे विरोध प्रदर्शन होगा. आप भी जरूर पहुंचें.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी दोपहर 12 बजे बीजेपी मुख्यालय का घेराव करेगी. आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी मुख्यालय पर धरना देने का आह्वान किया है.
सीबीआई ने आरोप लगाया है कि पूछताछ के दौरान मनीष सिसोदिया ने सहयोग नहीं किया. उन्होंने सवालों का जवाब देते समय जांच टीम को गुमराह करने की कोशिश की.
सीबीआई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लंच से पहले कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सुबह कोर्ट खुलते ही संबंधित फाइल कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी.
सीबीआई के पास कई नए तथ्य मिले हैं. पूछताछ में इन तथ्यों का सत्यापन नहीं हो सका है. ऐसे में संभावना है कि रिमांड के दौरान सीबीआई अन्य आरोपियों से सिसोदिया का आमना सामना कराए.
सीबीआई आगे की पूछताछ के लिए सिसोदिया का कोर्ट से कस्टडी रिमांड मांग सकती है. इसके लिए सीबीआई ने तैयारी शुरू कर दी है.
आबकारी घोटाले में सीबीआई आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश करेगी. इस दौरान सीबीआई उनपर लगे आरोपों की सूची के साथ उसके समर्थन में संबंधित दस्तावेज भी कोर्ट में दाखिल करेगी.
आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के अंदर अलर्ट जारी किया है. पहले ही दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लागू की है. दिल्ली पुलिस ने चेतावनी दी है कि कानून व्यवस्था हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी.
सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने देश व्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. जिला मुख्यालयों पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सीबीआई और बीजेपी के खिलाफ ज्ञापन सौंपेंगे.
गिरफ्तारी के बाद भी काफी देर तक सीबीआई के अधिकारियों ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ की. कोर्ट में पेशी से पूर्व जरूरी पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें अकेले छोड़ दिया गया.
सीबीआई ने रविवार की रात आठ घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के बाद उन्हें सीबीआई हेड क्वार्टर के विवेचना कक्ष में रखा गया है.