दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग संपन्न होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को कहा कि क्या चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेंस कर बताएगा कि दिल्ली में कितनी प्रतिशत वोटिंग हुई। उन्होंने कहा, ‘मेरे ख्याल में हिन्दुस्तान के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब चुनाव आयोग ने नहीं बताया कि दिल्ली में वोटिंग का प्रतिशत कितना रहा। लोकसभा के भी चुनाव हुए हैं, उस समय भी चुनाव आयोग ने उसी दिन वोटिंग का प्रतिशत बता दिया था।’ उधर, CM अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है कि यह काफी चौंकाने वाली बात है। मनीष सिसोदिया ने तंज कसते हुए कहा कि क्या मतदान का फ़ाइनल आंकड़ा BJP ऑफ़िस से मिलना है चुनाव आयोग को? इस बीच, खबर है कि चुनाव आयोग शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली चुनाव के वोटिंग प्रतिशत का औपचारिक ऐलान करने वाला है।
