दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आम आदमी पार्टी और उसके 11 विधायकों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से बड़ी राहत मिल गई है। लाभ के पद के मामले में विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका को राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया। राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग से सलाह लेने के बाद ये फैसला लिया। आम आदमी पार्टी के जिन 11 विधायकों को राहत मिली उनमें बुराड़ी से विधायक संजीव झा, लक्ष्मी नगर से विधायक नितिन त्यागी, जंगपुरा से विधायक प्रवीण कुमार, आदर्श नगर से पवन कुमार शर्मा, वजीरपुर से राजेश गुप्ता, घोंडा से दत्त शर्मा, रोहताश नगर से सरिता सिंह, संगम विहार से दिनेश मोहनिया, ओखला से अमानतुल्लाह खान, नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत और तिलक नगर से जरनैल सिंह शामिल हैं। आपको बता दें चुनाव आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यानी DDMA में पद पर रहने से किसी विधायक को अयोग्य नहीं घोषित किया जा सकता क्योंकि इससे विधायकों को कोई अतिरिक्त सैलरी या भत्ता नहीं मिलता है, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी विधायकों को अयोग्य घोषित करने से इनकार कर दिया था। दरअसल ये पूरा मामला 17 मार्च, 2017 का है जब बीजेपी नेता और आरटीआई कार्यकर्ता विवेक गर्ग ने एक याचिका दायर ‘आप’ नेता कैलाश गहलोत समेत 11 विधायकों की विधानसभा सदस्यता अयोग्य ठहराने की मांग की थी। उनकी याचिका के मुताबिक, दिल्ली के 11 जिलों में डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी का सह अध्यक्ष होने के तौर पर ये सभी 11 आम आदमी पार्टी विधायक लाभ के पद पर आसीन होते हैं, ऐसे में उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म की जाए। इस याचिका को चुनाव आयोग के समक्ष भेजा गया था।
Related Posts
सरकारी स्कूलों के 42 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षण, फेसबुक-व्हाट्सएप से भी मिलेगी ट्रेनिंग
By
Beena Rai
/ August 22, 2019 August 22, 2019
अनुच्छेद-370 हटाने के मुद्दे पर देशभर में बीजेपी चलाएगी अभियान
By
Beena Rai
/ August 22, 2019 August 22, 2019
चिदंबरम LIVE: सीबीआई ने मांगी पांच दिन की रिमांड
By
Saurabh Katariya
/ August 22, 2019 August 22, 2019
कौन हैं संत रविदास जिनका मंदिर तोड़ने पर मचा है ‘बवाल’
By
Beena Rai
/ August 22, 2019 August 22, 2019