मेष राशि – Mesh Rashi 20 June 2021, Aries Horoscope 20 June 2021
शुभ सन्दर्भ में आज का दिन आपको दूसरों के साथ व्यावसायिक व्यवहार के सन्दर्भ में भाग्यशाली बना देगा. आप लोकप्रियता हासिल करेंगे. व्यापार से आपकी कमाई बढ़ेगी और आपको अधिकारियों से पूर्ण सहयोग मिलेगा. किन्तु विपरीत सन्दर्भ में अनैतिक सम्बन्ध आपके पारिवारिक जीवन को नष्ट-भ्रष्ट कर सकते हैं. प्रेमियों के लिए समय शुभ नहीं है. स्वास्थ्य के संबंध में आप सर्दी, खांसी अथवा आंखों की शिकायत से पीड़ित हो सकते हैं. आर्थिक सन्दर्भ में नुकसान से बचने के लिए अटकलों से दूर रहें.व्यस्तता के कारण पार्टनर समय नहीं दे पायेगा. घर भूमि आदि से लाभ की संभावना है. जीवनसाथी को आपके हर कार्य में रुचि रहेगी. वह अपनी भावना आपको बताना चाहेगा. लवर के इन्ट्रेस्ट को आज समझें और दिन को प्यार भरी बातों से यादगार बनाएं.
वृषभ राशि / वृष राशि – Vrishabha Rashi 20 June 2021, Taurus Horoscope 20 June 2021
आज का दिन नई सौगात लेकर आया है. आज आपके मन में बहुत सी सकारात्मक भावनाएं आएंगी. अगर आप बेरोज़गार है तो आज आपको रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त होगें. इस राशि के विवाहित अधिक से अधिक समय जीवनसाथी को दें. रिश्तों में मधुरता बढे़गी. आर्थिक पक्ष बेहद मज़बूत रहेगा. इस राशि के जो छात्र आज किसी इंटरव्यू में जा रहे हैं, अपने से साथ लौंग के पांच दाने लेकर जाएं सफलता जरूर मिलेगी. लवमेट के लिए आज का दिन अनुकूल है. पार्टनर से मन की बात कह सकते हैं. बहते पानी में नारियल प्रवाहित करें मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी.माना आप आज अपने करियर और फाइनेंस के बीच झूल रहे हैं लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि आप लव-लाइफ को बिलकुल ही नजरअंदाज कर दें. आप कार्यक्षेत्र और रोमांटिक लाइफ के मध्य संतुलन स्थापित करें ताकि प्रेमी भी चैन से रह सकें.
मिथुन राशि – Mithun Rashi 20 June 2021, Gemini Horoscope 20 June 2021
रोजमर्रा का कामकाज निपटाने के लिए एक्स्ट्रा कोशिश करें. अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखें. अपने समय और धैर्य का पूरा इस्तेमाल करें. आज इसकी जरूरत होगी. अपने ही दम पर और शांत मन से जो काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिल सकती है. पॉजिटिव रहने की कोशिश करें.जीवनसाथी की सेहत की चिंता रहेगी. उसकी नौकरी पर भी प्रश्न चिन्ह लग सकता है. जिस कारण बेचैन रहेंगे. लवर को विदेश से लाभ या स्कालरशिप मिल सकता है. कुछ लोगों का विदेश में विवाह तय हो सकता है. मंगेतर के साथ मूवी आदि जाने का कार्यक्रम बन सकता है.
कर्क राशि – Kark Rashi 20 June 2021, Cancer Horoscope 20 June 2021
आज आप को अपने जीवन में अपार सफलताएं मिलने के योग हैं. व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धन, सम्मान, यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. नौकरी करने वालो के लिए उन्नति के अवसर हैं. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा लेकिन सामंजस्य में कमी होगी. आपको किसी से ज्यादा उम्मीद लगाने से बचना चाहिए. बंदर को केला खिलाएं, आपकी सभी समस्याएं दूर होंगी. परिवार के लिए कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. आपकी सर्वत्र प्रशंसा होगी.प्रेम संबंधों को लेकर आज आपका मन विचलित रह सकता है और बेचैनी महसूस कर सकते हैं. प्रेमी जीवन से आपको विरक्ति हो सकती है और आप नए संबंध की तलाश कर सकते हैं जिससे कि संबंधों में स्थिरता बनी रह सके.
सिंह राशि – Singh Rashi 20 June 2021, Leo Horoscope 20 June 2021
आज अत्यधिक आशावादी न बनें और सतर्क रहने का प्रयास करें. तीव्र प्रगति के बावजूद आज आपको धीरे-धीरे आगे बढ़ने और व्यवस्थित रूप से काम करने की आवश्यकता है. आपको अनुशासित रहना चाहिए. यदि आप विरोधाभासी कार्य करते हैं, तो आपदा का सामना करने के लिए तैयार रहें. वित्तीय मामलों में आपको संयम बरतना चाहिए और कोई भी नई प्रतिबद्धता बनाने से पहले दो बार सोचना चाहिए. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. विवाह योग्य संतान का वैवाहिक सम्बन्ध पक्का हो सकता है.आज आपका आकर्षण सबको प्रभावित करेगा. पति-पत्नी के बीच मानसिक तनाव बढ़ेगा. बच्चों के खर्चों को लेकर तकरार हो सकती है. विपरीत सेक्स की तरफ आकर्षण बढ़ेगा. संस्थान में किसी सहयोगी के साथ प्रेम संबंध बन सकते हैं.
कन्या राशि – Kanya Rashi 20 June 2021, Virgo Horoscope 20 June 2021
आज का दिन शानदार रहने वाला है. आज कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो सकता है. जिसके पूरा होने से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. रुका हुआ पैसा आज वापस मिल जाएगा. कुछ नए मौके, साथ ही नए विचार सामने आएंगे जिसका खुले मन से स्वीकार करें. आज आप ज्यादातर मामलों में खुद को भाग्यशाली महसूस करेंगे. इस राशि के जो लोग वैज्ञानिक हैं उन्हें कोई बड़ी सफलता मिलेगी. लवमेट आज किसी अच्छी जगह घूमने के लिए जाएंगे. तुलसी के पौधे के पास घी के दीपक जलाएं, घर में खुशियां बरसेंगी .प्रेम संबंधों में आपके चारों ओर जो ऊर्जा मौजूद होगी उसे बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इस ऊर्जा के होने से प्रेम संबंधों में नकारात्मकता छा सकती है. आज प्रेमी से बातचीत का सिलसिला गरमागरम बहस से शुरू हो सकता है.
तुला राशि – Tula Rashi 20 June 2021, Libra Horoscope 20 June 2021
तुला राशि के लोग अपने हालातों को बदलने की कोशिश कर सकते हैं. हिम्मत और दिमाग से बिगड़ी हुई स्थिति को संभालने में बहुत हद तक सफल भी हो सकते हैं. अच्छे व्यवहार के कारण कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है. कुछ खास काम निपटाने में आप सफल हो सकते हैं. काम में भी मन लगेगा. आपको संयम में रहना होगा.सगाई या विवाह तय होने में रूकावट आ सकती है. किसी भी प्रकार की जल्दबाजी से नुकसान हो सकता है. नौकरी की समस्याओं के कारण विवाहित जोड़ों का दिन उतार—चढ़ाव भरा रहेगा. जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है. प्रेमी से कोई बड़ा सरप्राईज मिल सकता है.
वृश्चिक राशि – Vrishchik Rashi 20 June 2021, Scorpio Horoscope 20 June 2021
आज आप जीवन में आने वाली हर परेशानियों को आप आराम से हल कर लेंगे. हर दृष्टिकोण से अच्छा समय है. आशातीत सफलता मिल सकती है. किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें. वैवाहिक जीवन में तनातनी का माहौल रहेगा. फायदेमंद लोग आपसे अचानक मिल सकते हैं. मस्तक पर चंदन का तिलक लगाएं, आपकी सभी परेशानियाँ दूर होंगी. प्रेम संबंधो में लिप्त जातकों के लिए दिन उल्लास से भरा रहेगा.आपका लवर आज बहुत अधिक संवेदनशील हो सकता है जिसे आपको समझने की जरूरत है. आपके प्यार-दुलार तथा सहारे की जरूरत प्रेमी को पड़ सकती है इसलिए लव-लाइफ में वृद्धि के लिए आप उसे सपॉर्ट करें. प्रेमी कुछ बचकानी हरकतें कर सकता है.
धनु राशि – Dhanu Rashi 20 June 2021, Sagittarius Horoscope 20 June 2021
आपकी लोकप्रियता अपने चरम पर होगी और आप बहुत दूसरों पर अधिक प्रभाव डालेंगे. यदि आप अधिकारियों के साथ टकराव से बचें रहें, तो आप व्यावसायिक क्षेत्र में अच्छी प्रगति कर सकते हैं. आपके दुश्मन आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे. आपका पारिवारिक-जीवन बहुत शांतिपूर्ण और खुशहाल रहेगा. आपका जीवनसाथी और बच्चे बहुत स्नेही और प्यार करने वाले होंगे. परिवार में कुछ शुभ समारोह हो सकते हैं. आपको अपने स्वास्थ्य के संबंध में विशेष ध्यान रखना चाहिए. आपको सूजन, सिरदर्द और आंखों की शिकायत होने की संभावना है.प्रेमी से ब्रेकअप हो सकता है या उसकी सेहत खराब हो सकती है. आपका व्यक्तित्व काफी लोगों को प्रभावित करेगा, जिसके कारण नए प्रेम संबंध बन सकते हैं. अकेले जातकों को लव पार्टनर मिलने की उम्मीद है. जीवनसाथी को ब्लड प्रेशर की तकलीफ हो सकती है.
मकर राशि – Makar Rashi 20 June 2021, Capricorn Horoscope 20 June 2021
आज किस्मत का साथ मिलेगा. छोटे-मोटे धनलाभ मिलते रहेंगे. घरेलू खर्च में गिरावट हो सकती है. इस राशि के जो लोग टीचर हैं आज उनका ट्रांसफर किसी ऐसी जगह हो सकता है. जहां से आपका कन्वेंस काफी अच्छा रहेगा. जो लोग विवाहित हैं आज उनका किसी बात पर जीवनसाथी से मन-मुटाव हो सकता है. बेहतर होगा की आज छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करें. इस राशि की महिलाएं किसी पार्टी में जा रही हैं तो अपनी ज्वैलरी के प्रति सतर्क रहें . पुराने कामों का निपटारा करने के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. छात्र आज घर से बाहर निकलते समय दही खाएं, सफलता जरूर हासिल होगी .प्रेमी जीवन को समझने के लिए अपनी आंखें खुली रखें और देखें कि लव-लाइफ में वास्तव में हो क्या रहा है. जिसे आप गुलाब समझ रहे हैं वह कांटे हो सकते हैं जिनकी चुभन आपके प्रेमी जीवन को नष्ट कर सकती है. आगे बढ़कर इन कांटों को चुनें और बाहर निकाल फेंके.
कुंभ राशि – Kumbh Rashi 20 June 2021, Aquarius Horoscope 20 June 2021
रोजमर्रा और पार्टनरशिप के काम समय से पूरे हो सकते हैं. दोस्तों और भाइयों की मदद मिलने के योग बन रहे हैं. किसी तरह का कन्फ्यूजन खत्म हो सकता है. आज पैसों और अन्य मामलों में फायदे वाला दिन है. आज आप कामकाज में व्यस्त रहेंगे. आपके सामने कई जिम्मेदारी वाले काम भी आ सकते हैं. मानसिक तौर पर आप सक्रिय रहेंगे. रोजमर्रा के कामकाज में बदलाव की कोशिश हो सकती है. अपने कामकाज में सुधार करने का दिन है.आज काफी रोमांटिक दिन है. मित्र या प्रेमी आपसे प्रभावित रहेगा. अपने मन की बात पार्टनर को बताएं. अकेले जीवन जी रहे लोगों के लिये दिन रोमांस और खुशियां लायेगा. कुछ लोगों के के जीवन में किसी नए प्रेम की हुई इंट्री का पता पुराने साथी को लग सकता है. ऐसे में अपनी गलतियों को छुपाने की कोशिश करेंगे. दिन तमाम तरह की सरप्राइज से भरा होगा.
मीन राशि – Meen Rashi 20 June 2021, Pisces Horoscope 20 June 2021
आज भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का योग बन रहा है. मां के स्वास्थ्य में सुधार होगा. आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे. सहयोगी नाराज हो सकते हैं. व्यय पर नियंत्रण रखें वरना परेशानी में पड़ सकते हैं. आपके पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. आप किसी नये काम की शुरूआत कर सकते हैं. खर्चा करने के मामलों में मन पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें.आप बहुत दिनों से सच्चे प्यार की तलाश में है तब आज एक हाथ आपके सामने बढ़ सकता है. जिसे पाकर आपको अहसास होगा कि यही है राइट च्वॉइस और आप एक कदम आगे बढ़ा सकते हैं और आशा के अनुरूप प्रेमी भी आपकी ओर बढ़ सकता है.

