अररिया/रानीगंज- बुधवार तड़के करीब 4 बजे रानीगंज-सरसी मार्ग पर बड़हरा चौक के समीप सड़क किनारे गिरे हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से एक युवक व एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक 21 वर्षीय ब्रजेश सिंह बगुलाहा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 16 निवासी लहरू सिंह का बेटा था। इधर घटना के बाद गुस्साये परिजनों व ग्रामीणों ने सुबह से ही रानीगंज-सरसी मार्ग को बड़हरा के समीप बांस-फट्टी लगाकर सुबह से ही जाम कर यातायात बाधित कर दिया।

