Indian Railway recruitment

रेल यात्रियों को तोहफा, पानी पीना हो गया सस्ता,इतने हुए दाम

22 सितंबर से GST 2.0 लागू होने से पहले भारतीय रेलवे ने प्लेटफार्म पर और ट्रेन में यात्रा के दौरान मिलने वाले रेल नीर की कीमत घटा दी है. पहले 1 लीटर रेल नीर बोतल के लिए ₹15 देना पड़ता था अब ₹14 देना पड़ेगा. इसके साथ ही आधा लीटर रेल नीर के बोतल के लिए पहले ₹10 देना पड़ता था अब ₹9 देना पड़ेगा.

रेल मंत्रालय के आधिकारिक बयान में कहा गया कि पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर बोतल रेल नीर की अधिकतम कीमत 1 लीटर पर ₹15 से घटाकर ₹14 और 500 एमएल पर ₹10 से घटाकर ₹9 कर दी जाएगी. घटी हुई कीमतें 22 सितंबर से लागू हो जाएंगी. रेलवे परिसर और ट्रेनों में बिकने वाली अन्य ब्रांड की पैकेज्ड पानी की बोतलों पर भी यही नए दाम लागू होंगे.

22 से लागू होंगी GST की नई दरें
देश में 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू होने जा रही हैं. अब तक मौजूदा जीएसटी व्यवस्था में चार 4 स्लैब थे, जिसमें से 12 और 28 प्रतिशत के स्लैब को खत्म कर दिया है. अब सिर्फ दो ही स्लैब 5% और 18% बचा है. यानी जीएसटी पहले से बहुत सरल और आसान हो गया है. सेस भी खत्म कर दिया है. घर के जरूरी सामान साबुन, टूथपेस्ट, रोटी पर टैक्स घटाकर 5% या 0% कर दिया गया है. जीवन रक्षक दवाइयों पर टैक्स 12% से घटाकर 0% या 5% किया गया, जिससे इलाज सस्ता होगा.

कौन बनाता है रेल नीर
हाल ही में भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) अपने सबसे बड़े रेल नीर प्लांट की उत्पादन क्षमता लगभग दोगुना करने जा रही है. यह प्लांट पश्चिम क्षेत्र में अंबरनाथ, महाराष्ट्र में स्थित है और मुंबई लोकल यात्रियों के साथ-साथ महाराष्ट्र और गुजरात के आस-पास के ट्रेन यात्रियों को पैकेज्ड पानी (Rail Neer) सप्लाई करता है. वर्तमान में यह प्लांट रोजाना लगभग 1.74 लाख लीटर पैकेज्ड पानी बनाता है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1