आज से ठीक 3 साल पहले हुआ था उरी अटैक, 10 दिन में दिया था PAK को मुह तोड़ जवाब

18 सितम्बर 2016 यानी आज से ठीक 3 साल पहले उरी में हमला हुआ था । क्या हुआ था उस दिन? और कैसे 10 दिन में ले लिया था भारत ने PAK से बदला ? आइये बताते है आपको

18 सितम्बर 2016 मतलब आज से तीन साल पहले उरी हमला हुआ था । सुबह सुबह अंधेरे में साढ़े पांच बजे के करीब पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर हमला किया था । जिस हमले भारत के कई वीर सपूत शहीद हो गए थे । इस हमले के ठीक 10 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान से बदला लिया था और PAK को मुह तोड़ जवाब दिया था ।

18 सितंबर 2016 की तारीख को होने वाले इस आतंकवादी हमले में जम्मू-कश्मीर के उरी कैंप में सुबह के 5.30 बजे जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों ने भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वॉटर्स पर हमला कर दिया था । इस आतकंवादी हमले में भारत के 19 जवान शहीद हो गए थे ।पाकिस्तान आतंकवादियों ने 3 मिनट में 17 hand grenade bomb फेंके । उसके बाद पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ सेना की 6 घंटे तक मुठभेड़ चली और चारों आतंकवादियों को मार गिराया गया था ।

सर्जिकल स्ट्राइक करके ऐसे लिया था पाकिस्तान से बदला

उरी हमले के ठीक 10 दिन बाद भारत ने पाक को उसकी औकात दिखने की योजना बनाई और 150 commandos की सहायता से सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम तक पहुचाया । ये पहली बार था था जब आतंकवादियों के खिलाफ दुश्मन के घर में घुसकर सेना ने ऑपरेशन को अंजाम तक पहुचाया था । surgical strike को पूरा करने के लिए भारतीय सेना के जवान पूरी प्लानिंग के साथ 28-29 सितंबर की देर रात रात pok की सीमा में 3 किलोमीटर अंदर घुसे और जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को को कुचल डाला था ।

क्या हुआ था surgical strike की रात ?
28 सितंबर की आधी रात घड़ी में 12 बजते ही MI 17 हेलिकॉप्टरों के जरिए 150 कमांडोज को LoC के पास बहुत ख़ुफ़िया तरीके से उतारा गया । यहां से 25 कमांडो पाकिस्तान की सीमा में पहुंचे और pok में surgical strike का मिशन पूरा कर दिया ।

38 आतंकियों को मौत के घाट उतारकर पूरा हुआ बदला

indian commandos ने वहां घुसकर आतंकियों पर ग्रेनेड फेंक दिया । अफरातफरी की स्तिथि फैलते ही सेना ने smoke grenade के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग की पल भर में 38 आतंकवादियों को मार गिराया गया । इस ऑपरेशन में भारत के 2 पैरा कमांडोज भी लैंड माइंस की चपेट में आने से घायल हुए थे । ये ऑपरेशन रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक चला था जिसपर दिल्ली में इस ऑपरेशन पर सेना मुख्यालय की पूरी रात नजर थी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1