एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर ने राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे के आंकड़े जारी किए हैं। चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की माने तो बीजेपी को साल 2018-19 में चंदे में 2410 करोड़ रुपये मिले जिसमें 1450 करोड़ रुपये चुनावी बॉन्ड के जरिए आए। वहीं कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस को चंदे में 918.03 करोड़ रुपये मिले जिनमें 383.26 बॉन्ड के जरिए मिले। इस बॉन्ड को भारतीय स्टेट बैंक की कुछ शाखाओं से खरीदा जा सकता है और किसी भी राजनीतिक दल को चंदे में दिया जा सकता है। एडीआर के रिपोर्ट की माने तो वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान, 6 राष्ट्रीय दलों में से केवल बीजेपी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने ही चुनावी बॉन्ड के जरिए कुल 1931.43 करोड़ रुपये की आय होने की घोषणा की है। जिसमें जानकारी दी गई की है कि चुनावी बॉन्ड के जरिए से बीजेपी को 1,450.89 करोड़ रुपये मिले जबकि कांग्रेस को 383.26 करोड़ रुपये और तृणमूल को 97.28 करोड़ रुपये मिले। सीपीएम ने 100.96 करोड़ रुपये और बीएसपी ने 69.79 करोड़ रुपये की आय की घोषणा की। बीजेपी की आय 2017-18 में 1027.34 करोड़ रुपये थी जो बढ़कर 2410.08 करोड़ रुपये हो गई वहीं कांग्रेस की आय 199.15 करोड़ से बढ़कर 918.03 करोड़ रुपये हो गई।
