मेष- आज का दिन शुभ है, क्योंकि भाग्य का आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति आपके दुख को कम करने वाली चल रही है सकारात्मक सोच बनाए रखें। ऑफिस कि बात करें तो आप कॉफिडेंस से भरे हैं, और यह आपकी भाव भंगिमा से साफ़ झलक रहा है। घर और सामाजिक गतिविधियों में आज कुछ ज्यादा व्यस्त होते दिखाई देंगे।
वृष- आज के दिन आपकी समस्याओं का हल किसी महिला द्वारा खत्म होता दिखाई दे रहा है, इसलिए घर हो या समाज महिलाओं का सम्मान करना आपके लिए अति महत्वपूर्ण है। सेहत में गिरावट चल रही है तो आज से उसमें सुधार आना शुरु हो जाएगा। जीवनसाथी यदि मयकई स से बीमार चल रहें हैं तो किसी दूसरे डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
मिथुन- आज के दिन शक्ति संचय की आवश्यकता है और पूजा पाठ में आपका मन नहीं लग रहा है तो सावधान हो जाएं यह भविष्य के लिए ठीक नहीं। पूजा पाठ में मंदिर की साफ-सफाई की जिम्मेदारी आपको लेनी चाहिए। ग्रहों कि स्थितियां प्रमोशन के संकेत दें रही है यदि ऐसा कुछ दिन पहले हो चुका है तो ऑफिस में आपकी सुविधाऐं बढ़ जाएंगी।
कर्क- आज के दिन कोई व्यक्ति आपसे झूठ बोल कर अपना उल्लू सीधा कर सकता है। वहीं दूसरी ओर किसी को सहायता की आवश्यकता है तो मदद करने से पीछे न हटें। नौकरी छोड़ने का मन में विचार है, तो इस भावना को तत्काल त्याग दें, भविष्य में स्थितियाँ ठीक होती दिख रही है। महिलाओं को घर की साज-सज्जा की ओर भी ध्यान देना चाहिए।
सिंह- आज के दिन आपके तेज गति से लिए गए निर्णय लाभ प्रदान कर सकते हैं। भ्रम की स्थिति में मित्रों और गुरु जन से मदद लें, , बेवजह की चिंता से बचें। जिन लोगों को बिजनेस की शुरुआत करनी है वो इसकी प्लानिंग बना लें, सफलता मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं। स्वास्थ्य में आज आपको यदि हृदय में भार और दर्द जैसी स्थिति लगती हैं तो उसे गंभीरता से लें।
कन्या- आज के दिन किसी खास काम में निराशा से मन में उच्चाटन का भाव होगा, हो सकता है यह भी विचार आएं की सब कुछ छोड़ दें। कर्मक्षेत्र की बात करें तो यदि आप नौकरी में बदलाव लाना चाहते हैं और हाथ में ऑफर लेटर भी है तो बदलाव कर सकते हैं इसके लिए दिन उपयुक्त हैं। पार्टनरशिप में व्यापार करने वालों के लिए आज दिन थोड़ा कठिन साबित होने वाला है उन सभी लोगों से अच्छा व्यवहार करें जिनसे व्यावसायिक संबंध हैं।
तुला- आज के दिन सफलता प्राप्ति के लिए आप अत्यधिक श्रम करना होगा वहीं दूसरी ओर दूसरों का भी सहयोग आपको मिल सकता है। धन की शुद्धता पर विशेष ध्यान दें, जो भी पैसे का लेन-देन करें उसमें पारदर्शिता होनी चाहिए अन्यथा रिश्तें खराब हो सकते हैं। हेल्थ में दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें। ऐसे लोगों से मित्रता हो सकती है जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। संतान की ओर से शुभ सूचना प्राप्त होगी।
वृश्चिक- आज के दिन आपको व्यक्तिगत रिश्तों को समझने की आवश्यकता है. आपकी जरा सी लापरवाही बड़े नुकसान की ओर ले जा सकती है। तेल का कारोबार करने वालों के लिए दिन शुभ है, बड़े सौदों से मुनाफा हो सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज मुंह में कोई दिक्कत व मुंह के छाले आपको परेशान कर सकते हैं। जीवनसाथी यदि किसी बात को लेकर परेशान हैं तो आपका सपोर्ट उनको भ्रम कि स्थितियों से बाहर लेकर आएगा।
धनु- आज के दिन स्वास्थ्य की बात करें तो बीपी या कॉलेस्टॉल का लेवल सामान्य रहेगा। कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने कार्यों की समीक्षा करनी चाहिए, और जो कार्य समय नष्ट करने वाले हों, उनको अपनी वरीयता सूची से निकाल दें। बिज़नेस यदि कई दिनों से घाटे पर है तो आर्थिक स्थिति को लेकर जल्दबाजी में बड़े फैसले लेने से बचे।
मकर- आज के दिन एक विशेष बात का ध्यान रखनी होगी कि अपने ज्ञान पर गर्व करना है अहंकार नहीं। ऑफिस में किहीं कारणों के चलते बॉस आपसे नाराज चल रहें थे और आपके पद में गिरावट हो गयी थी तो आज खोई हुई पद-प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है। स्वास्थ्य में मानसिक तनाव कुछ क्षण आ सकते हैं जिसका कारण हाई बीपी हो सकता है।
कुम्भ- आपका सौम्य व्यवहार को देखते हुए लोग आप पर अत्यधिक भरोसा करेंगें, वहीं व्यक्तिगत रिश्तों भी मजबूत होते नजर आएंगे। कैरियर में तकनीकी का प्रयोग उन्नति दिलाने में बहुत सहायक रहेगा साथ ही नयी चुनौतियाँ मिलेगी,आपको इससे परेशान होने के बजाय कुछ नया सीखना चाहिए। घर में फायर सिक्योरिटी सिस्टम पर ध्यान देना होगा, आग लगने की आशंका है।
मीन- आज के दिन किसी कारण आप लक्ष्य को प्राप्त करने की दृष्टि से कुछ कमजोर दिखेगें वहीं दूसरी ओर ऐसा भी हो सकता है कि आप खुद ही भ्रमित रहें कि क्या करें क्या न करें। ऑफिस में अधिनस्थों का कार्य के प्रति गिरता ग्राफ आपके तनाव का कारण हो सकता है यदि संभव हो तो उनसे मीटिंग करनी चाहिए। व्यापार की बात करें तो फुट-कर व्यापारियों को बड़ा मुनाफ़ा हो सकता है।