CM Mohan Yadav

रतलाम में CM मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियां बंद, डीजल में निकला पानी, पेट्रोल पंप पर एक्शन

MP Latest News: मध्य प्रदेश के रतलाम में इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले में शामिल एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां अचानक रास्ते में बंद हो गईं. पहले तो मामला तकनीकी खराबी का लगा, लेकिन जब जांच हुई तो सामने आया कि इन गाड़ियों में पानी मिला डीजल भरा गया था.

जानकारी के मुताबिक, इन सभी वाहनों में डोसीगांव स्थित एक पेट्रोल पंप से डीजल भरवाया गया था. घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है और ईंधन के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

20 लीटर डीजल में निकला लगभग 10 लीटर पानी

जांच में पता चला कि जिन गाड़ियों में 20 लीटर डीजल डलवाया गया था, उनमें से लगभग 10 लीटर पानी निकला. सभी वाहनों में लगभग यह स्थिति पाई गई. एक ट्रक चालक ने भी 200 लीटर डीजल भरवाया था, जो थोड़ी दूरी पर ही बंद हो गया.

बारिश बनी वजह या लापरवाही?
प्रशासन की शुरुआती जांच में आशंका जताई गई है कि बारिश के चलते डीजल टैंक में पानी का रिसाव हो सकता है. हालांकि, सवाल यह भी उठ रहे हैं कि पेट्रोल पंप पर ईंधन की गुणवत्ता जांचने के क्या इंतजाम हैं और क्या आम लोगों को भी ऐसा ही मिलावटी ईंधन दिया जा रहा है?

फिलहाल, कलेक्टर और जिला प्रशासन की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है. रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1