देश की राजधानी नई दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 की रात गैंगरेप (Gang Rape) की ऐसी घटना हुई थी, जिससे पूरा देश दहल गया था। सूत्रों के अनुसार ऐसी ख़बर आई थी कि 4 दोषियों को 16 दिसंबर के दिन ही फांसी दी जा सकती है। अब ऐसी खबर आई है कि 4 दोषियों में से एक अक्षय कुमार सिंह की रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसंबर की तारीख तय की है।
सिर्फ अक्षय को छोड़कर बाक़ी के तीन दोषियों को भी 16 दिसंबर को फांसी दी जा सकती है, इसकी संभावना काफी कम बताई जा रही है। कानून के जानकारों के अनुसार मामला एक है और इसकी FIR भी एक ही है इसलिए तीन दोषियों को अलग से फांसी देना कोर्ट के विवेक पर ही निर्भर करता है। 4 दोषियों की 13 दिसंबर को पटियाला हाउस कोर्ट दिल्ली में भी पेशी है।
निर्भया की मां का कहना है कि अक्षय की रिव्यू पिटीशन को पहले ही खारिज कर देना चाहिए था। सुप्रीम कोर्ट को इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि ये दोषी बार-बार पिटीशन खारिज होने के बाद भी ये दोषी अब सिर्फ वक़्त खराब कर रहे हैं। सभी दोषियों को फांसी देने की तैयारी शुरू हो चुकी है। जिस जगह फांसी दी जानी है, वहां साफ-सफाई का काम भी शुरू हो गया है।
