National Herald

कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं पर लगाया लाठीचार्ज का आरोप, सुरजेवाला ने की एफआईआर की मांग -जानें दिल्ली पुलिस का ये जवाब

कांग्रेस के आरोपों पर पुलिस ने दिया जवाब
कांग्रेस (Congress) के आरोपों के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जवाब देते हुए कहा है कि, पार्टी के मुख्यालय में कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की।

सुरजेवाला बोले – पार्टी दफ्तर में घुसे पुलिसवालों पर दर्ज हो केस
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया है कि, कल कांग्रेस (Congress) पूरे देश के अंदर राजभवन का घेराव करेगी। उन्होंने कहा कि, पार्टी दफ्तर के अंदर घुसने वाले पुलिसवालों पर एफआईआर (FIR) दर्ज हो। 17 को हर जिला मुख्यालय पर भी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।


कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ईडी (ED) पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस (Congress) ऑफिस के बाहर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। जिसके बाद पुलिस कांग्रेस दफ्तर के अंदर दाखिल हो गई। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस कांग्रेस ऑफिस के अंदर मारपीट कर रही है।

कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ईडी (ED) की पूछताछ से ठीक पहले कांग्रेस दफ्तर के बाहर बवाल शुरू हो चुका है। कई कांग्रेस कार्यकर्ता यहां जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखने को मिली। पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है।

राहुल गांधी से मिलने पहुंचीं प्रियंका
राहुल गांधी से तीसरे दिन ईडी (ED) की पूछताछ से पहले हलचल शुरू हो चुकी है। प्रियंका गांधी भी राहुल के घर पहुंची है, वहीं उनके घर के बाहर समर्थक जुटने शुरू हो गए हैं।

राहुल की पेशी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी (ED) एक बार फिर पूछताछ करने जा रही है। जिसके खिलाफ कांग्रेस (Congress) आज भी प्रदर्शन करेगी. इससे पहले राहुल गांधी से 22 घंटे तक पूछताछ हुई। राहुल से पूछताछ को लेकर कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें पार्टी के नेताओं ने बीजेपी के शासनकाल को इतिहास का काला अध्याय बताया।


इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ईडी (ED) का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी ने लगातार राहुल से दो दिन तक पूछताछ की, जिसके बाद अब तीसरे दिन भी पूछताछ जारी रहेगी. पिछले दो दिनों में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ईडी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े कई सवाल पूछे। ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर जांच कर रही है। वहीं कांग्रेस इस पूरे मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन भी कर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। इसी मामले में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भी ईडी (ed) ने समन जारी किया है, जिसमें उन्हें 23 जून को पेश होने के लिए कहा गया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1