Surya का Rashi Parivartan होने जा रहा है। Surya 14 मार्च 2020 को मीन राशि में गोचर करेंगे। Surya के इस Rashi Parivartan का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। ये परिवर्तन अलग अलग राशियों को अलग अलग फल प्रदान करेगा। इसलिए जिन राशियों के लिए Surya का गोचर अशुभ होने जा रहा है उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है।
ज्योतिष शास्त्र में Surya का स्थान सर्वोच्च है। Surya एक ऐसा ग्रह है जिसे हम देख सकते हैं। Surya को जीवन भी कहा जाता है। सूर्य आत्मा के अधीपति भी हैं। सूर्य के कारण ही ऋतुओं का परिवर्तन होता है। जैसे सूरज मकर राशि में प्रवेश करते है तो उत्तरायण और जब कर्क राशि में प्रवेश करते है तो दक्षिणायन होता है।
14 मार्च 2020 को Surya मीन राशि में गोचर करेंगे इसलिए इस दिन को मीन संक्रांति भी कहते हैं। इस दिन को पर्व रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन दान करने से व्यक्ति को लाभ मिलता है और उसके जीवन में चल रहे संकटों से मुक्ति मिलती है। इस दिन से मलमास की भी शुरूआत होती है।
सूर्य के उपाय
- Surya जीवन में अच्छा फल प्रदान करें इसके लिए सुबह स्नान करने के बाद सूर्य को जल चढ़ाएं।
- जिन लोगों को नौकरी में बाधा आ रही है उन्हें जल में लाल चंदन मिलाकर जल चढ़ाना चाहिए।
- उच्चाधिकारियों से लाभ लेने के लिए Surya मंत्र का जाप करना चाहिए।
- घर के मुखिया को प्रसन्न रखने से भी Surya खुश होते हैं। पिता की सेवा करने Surya प्रसन्न होते हैं और अच्छे फल प्रदान करते हैं।