Ayodhya News

अमावस्या के दिन करें ये तीन उपाय, नाराज पितृ भी हो जाएंगे खुश

सनातन धर्म में पितृपक्ष का विशेष महत्व है. पितृपक्ष की 15 दिन की अवधि पितरों को समर्पित होती है और इस दौरान लोग अपने पितरों को प्रसन्न करने के लिए तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म करते हैं. ऐसी स्थिति में अगर आप पितृ अमावस्या के दिन कुछ विशेष उपाय करते हैं, तो इससे पितृ दोष से मुक्ति भी मिलती है. तो चलिए जानते हैं….
वैदिक पंचांग के अनुसार इस वर्ष आश्विन माह की अमावस्या तिथि को पितृ अमावस्या के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यह दिन पितरों को विदा करने का होता है. इस साल पितृ अमावस्या 21 सितंबर को है. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि अमावस्या पर पितरों के लिए श्रद्धा कर्म किया जाता है. अगर आप पितृपक्ष के दौरान अपने पितरों का श्राद्ध कर्म नहीं कर पाए हैं, तो यह दिन बहुत शुभ माना जाता है.
ऐसी स्थिति में इस दिन कुछ खास उपाय करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. साथ ही सभी तरह के ग्रहों के दुष्प्रभाव से भी निवारण मिलता है.

पितृपक्ष की अमावस्या तिथि को पितरों के निमित्त दर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म किया जाता है. इस दिन पितृ विदा होते हैं. ऐसी स्थिति में अगर आप इस दिन काली गाय को कुछ खिलाते हैं और उसकी परिक्रमा करते हैं, तो ऐसा करने से पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है. मान्यता है कि सभी तरह के दोष भी समाप्त होते हैं.
इसके अलावा, अगर आप पितृ अमावस्या के दिन नारियल को बांधकर किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करते हैं अथवा काले तिल, काला चना और एक सिक्का डालकर पोटली बनाकर माथे पर सात बार लगाते हैं और फिर नदी में प्रवाहित करते हैं, तो ऐसा करने से पितृ का आशीर्वाद बना रहता है और किस्मत भी बदल सकती है.
शाम के समय, पितृ अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ के नीचे पवित्र नदी का जल एक लोटे में लेकर उसमें दूध और तिल डालकर पीपल के पेड़ की जड़ में अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और हर तरह की मनोकामना पूरी होती है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1