लालू का नया नारा-दो हजार बीस, हटाओ नीतीश

बिहार की राजनीती अब पोस्टर वॉर से गर्माती नजर आ रही है। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जहां नया नारा गढ़कर बिहार के CM नीतीश कुमार पर तंज कसा है तो वहीं उनकी पत्नी औऱ पूर्व CM राबड़ी देवी ने बालिका गृहकांड मामले को लेकर हमला बोला है।

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने नारा दिया है-दो हज़ार बीस, हटाओ नीतीश। लालू यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ये नया नारा ईजाद किया है, जिसमें चुनाव में बिहार सरकार के खात्मे की बात कही गई है। वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने CM नीतीश कुमार पर बालिका गृहकांड के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है “CM बलात्कारियों को बचाना चाहते है क्योंकि मूँछ वाले, तोंद वाले अन्य आरोपी उनके साथ कैबिनेट में बैठे है?”

राबड़ी ने पूछा है कि “नीतीश जी बतायें, वो ब्रजेश ठाकुर के अख़बार को करोड़ों का विज्ञापन क्यों देते थे? उसके NGO को फ़ंड क्यों करते थे? उसके घर केक खाने क्यों जाते थे? उसे चुनाव क्यों लड़वाते थे?”

नीतीश कुमार बताएं, किस दरिंदे के इशारे पर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड में 34 बच्चियों का सामूहिक बलात्कार करने वाले राक्षसों को बचाने के लिए कोर्ट के आदेश की अवेहलना करते हुए CBI तबादला कर रही है? CM मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को बचाने के लिए प्रयासरत है।

बिहार के चर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में जांच कर रहे CBI अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। ये तबादले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद किए गए हैं। कोर्ट ने पहले भी इन अधिकारियों के ट्रांसफर करने पर केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी लेकिन फिर भी क्यों यह ट्रांसफर किया गया है, समझ से परे हैं। इसे लेकर राबड़ी ने बिहार की नीतीश सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1