मच्छरों के तांडव से परेशान, घर में लगाएं ये 4 पौधे

मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू, चिकनगुनिया इन सभी जानलेवा बीमारियों का नाम सुनते ही, जहन में एक नाम आता है और वो है मच्छर, जी हां वही मच्छर जो आपका खून चूसने के लिए इधर उधर मंडराता है, और आप हाथ से ताली बजाकर उनका काम तमाम कर देते हैं, मगर अपनी भूख मिटाने के लिए मच्छर घात लगाए बैठे रहते हैं, और कब आपको चुपके से काट कर भाग जांए, जिसके बाद खुजलाने और दर्द बर्दाशत करने के अलावा आपको पास कोई चारा नहीं बचता।

बरसात के मौसम में मच्छर ज्यादा पैदा होते हैं, मगर इनका प्रकोप हमें बारों महीने सहना पड़ता है।मच्छरों और उनके द्वारा होने वाली बीमारियों से बचने के लिए हम सभी क्रीम, स्प्रे और मैट जैसे तमाम तरह के उपाय आजमाते हैं, जिनमें पैसे भी खर्च होते हैं, और ये तरीके उतने कारगर भी साबित नहीं होते।आज हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएँगे जिनकी मदद से आप मच्छरों से छुटकारा पा सकेंगे।

घर में ये 4 पौधे लगाएं, मच्छरों के प्रकोप से छुटकारा पाएं

घरों के आंगन, बालकनी और छत पर लगे पेड़ पौधे सिर्फ घर की सुंदरता नहीं बढ़ाते बल्कि हमारी सेहत के लिए भी बड़े फायदेमंद साबित होते हैं, आईए जानते हैं-

1. तुलसी का पौधा – तुलसी(Tulsi) का पौधा तो लगभग हर घर में मिल जाता है, तुलसी की पूजा तो की ही जाते है, साथ ही इसमें कई सारे औषधीय गुण भी पांए जाते हैं। तुलसी की खास बात ये है कि इसकी सुगंध से मच्छर दूर भागते हैं। तो आप भी तुलसी को अपने घर में जरूर लगाएं और मच्छरों से छुटकारा पाएं।

2. नीम का पेड़ – नीम(Neem) के गुणों से तो आप वाकिफ होंगे ही, नीम औषधीय गुणो से भरपूर होता है तमाम तहर की बीमारियों में इसका अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है, मच्छर, मक्खी समेत दूसरे तरह के कीड़े-मकोड़ों को भगाने में ये कारगर है। मतलब अगर आप अपने गार्डन में नीम का पेड़ लगाते हैं तो मच्छर आपके इर्द-गिर्द बिल्कुल नहीं मंडराएंगे।

3- गेंदे का फूल- जी हां, गेंदे(Marigold) का फूल जिसे घर की सजावट से लेकर भगवान पर माला बनाकर अर्पित करने तक कई मौकों पर काम में लाया जाता है, जहां एक तरफ आपको गेदें की खुशबू बेहद पसंद है तो वहीं दूसरी तरफ मच्छर इसे बिल्कुल पसंद नहीं करते, गेंदे के फूलों की तेज़ महक से मच्छर दूर भागते हैं। ऐसे में मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए घर के बगीचे या फिर घर के बाहर गमलों में गेंदें का पौधा लगाना बेहद लाभकर होगा।

4- लैवेंडर के फूल – लैवेंडर(Lavender) के परपल कलर के खूबसूरत फूल, बड़े पैमाने पर लैवेंडर का उपयोग जड़ी बूटियों को बनाने और अरोमाथेरेपी (Aromatherapy) में किया जाता है। लैवेंडर का फूल भी मच्छरों को दूर करने में मदद करता है। इसकी भीनी-भीनी सुहानी खुशबू हमें जितनी पसंद आती है मच्छरों को उनता ही परेशान करती है। यानि मच्छरों को भगाने के लिए लैवेंडर के पौधे को आप अपने गमले में लगा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1