दो राज्यों को छोड़कर पूरे भारत में आज से होगी घरेलू उड़ानों की शुरुआत

लॉकडाउ- 4 की मियाद को खत्म होने में अब एक सप्ताह से भी कम का वक्त बचा है। ऐसे में अब कई गतिविधियों को फिर से शुरू किया जा रहा है। देशभर में ट्रेन और बसों के परिचालन के बाद अब आज से घरेलू उड़ानों को शुरू कर दिया जाएगा। बता दें 25 मार्च के बाद आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर आज से पूरे दो महीनों बाद घरेलू उड़ाने शुरू होंगी। बता दें आंध्र प्रदेश में 26 मई और पश्चिम बंगाल में 28 मई से घरेलू उड़ानों की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट आज सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरेगी। इस शुरुआत के पहले चरण में 2800 उड़ानों को प्लान किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर बताया कि, ‘देश में नागरिक उड्डयन कार्यों की सिफारिश करने के लिए विभिन्न राज्यों के साथ बातचीत का एक लंबा दिन रहा। आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर सोमवार से पूरे देश में घरेलू उड़ानों की शुरुआत होगी।’

नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु में चेन्नई के लिए अधिकतम 25 अराइवल फ्लाइट्स होंगी, लेकिन डिपार्चर की अभी फ्लाइट्स की संख्या तय नहीं की गई है।  

पहले की अपेक्षा अब फ्लाइट से सफर करने के नियमों में थोड़ी बदलाव किया गया है। अब आपको घर से निकलने से पहले, अपनी एयरलाइंस की वेबसाइट के जरिए सेल्फ़ चेक इन कर के बोर्डिंग पास ले कर आना होगा, या फिर एयरपोर्ट पर एंट्री पॉईंट से पहले बोर्डिंग पास लेने के लिए सेल्फ़ चेक इन बूथ लगाए गए हैं। ऐसे ही कीओस्क आपको एयरपोर्ट में एंट्री के बाद भी मिलेंगे। यहां से आपको बोर्डिंग पास का प्रिंट आउट मिल जाएगा। साथ ही आपको फोन में आरोग्य सेतु एप होना अनिवार्य है। लेकिन गर किसी वजह से ये सम्भव नहीं हो पाता तो एयरपोर्ट पर ही आपको एक सेल्फ़ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा।

एयरपोर्ट में एंट्री से पहले यात्रियों का थर्मल कैमरे से टेम्प्रेचर लिया जाएगा। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ज़मीन पर चिन्ह बने हैं। प्रत्येक लाईन के लिए एक से अधिक एयरपोर्ट स्टाफ़ या एयरलाईन स्टाफ़ मौजूद रहेगा जो फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करेगा। वहीं सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से जारी की गई सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा।

इसके साथ ही आपके सामान का भार 20 किलो से कम होना चाहिए। वहीं अभी फिलहाल एक ही एक ही लगेज बैग साथ लेकर चलने की अनुमति दी गई है। वहीं केबिन बैग लाने की भी मनाही है। वहीं फ़्लाइट में मिलने वाले रिफ्रेशमेंट फूट अब नहीं दिए जाएगें। केवल पानी की बोतल हर सीट पर पहले से रखी मिलेगी. एयरपोर्ट से आप आस पास के फ़ूड शॉप से खाने की चीजें खरीद कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1