जागी उम्मीद की नई किरन, ‘टोसिलिजुमैब’ दवा है कोरोना पर असरदार

भारत में इस वक्त कोरोना वायरस अपने चरम पर है। हर दिन 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 70 हजार से ज्यादा हो गई है और जिस तेजी के साथ कोरोना वायरस देश में फैल रहा है उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि इस सप्ताह के अंत तक ये आंकड़ा एक लाख तक जा पहुंचेगा। बता दें भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र में हैं। यहां 24 हजार 427 लोग कोरोना की चपेट में हैं। इस वायरस से लड़ने के लिए प्लाज्मा थेरेपी की कोशिश के बाद अब बीएमसी ने मुंबई के कई अस्पतालों में कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के उपचार के लिए एक नई दवा के प्रयोग की शुरुआत की है। इस बाबत बीएमसी की ओर से विज्ञप्ति भी जारी की गई है जिसमें बताया है की ‘टोसिलिजुमैब’ नाम का इंजेक्शन कोविड-19 पॉजिटिव गंभीर रूप से बीमार चल रहे मरीजों को लगाया जा रहा है जिसका परिणाम सकारात्मक है और उनकी स्थिति में तेजी से सुधार भी देखने को मिल रहा है। इसेक साथ ही ये भी बीएमसी की ओर से ये भी कहा गया कि मुंबई के बीएमसी मेडिकल कॉलेज, सायन अस्पताल, नायर अस्पताल, केइएम और सेवन हिल्स अस्पताल में टोसिलिजुमब इंजेक्शन की शुरुआत कर दी गई है। अब तक कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित कुल 40 मरीजों पर इसका उपयोग किया गया है जिनमें से 30 से ज्यादा मरीजों में तेजी से सुधार देखने को मिले हैं।


आपको बता दें कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में टोसिलिजुमैब नाम की दवा काफी कारगर साबित हो रही है। अन्य कई देशों के अस्पतालों और मेडिकल एक्सपोर्ट्स ने इस दवा को रिकमेंड किया है जिसके बाद बीएमसी ने इसके इस्तेमाल की शुरुआत की है।

आपको बता दें देश में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन-दुगनी रात चौगुनी बढ़ रही है। बीते 13 मई तक देश में कुल कोरोना पॉजिटिस का आंकड़ा लगभग 74 हजार से ज्यादा हो चुका है। वहीं मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है बता दें अब तक देशभर में कुल 2,415 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 24 हजार 3 सौ 85 लोग ठीक भी हुए हैं। इन आंकड़ों के हिसाब से स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी यही मान रहे है कि अन्य दूसरे देशों की तुलना में भारत में कोरोना मृत्यु दर काफी कम है, वहीं मरीजों के ठीक होने के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हुई है। वहीं अब टोसिलिजुमैब दवा से उम्मीद की नई किरन जागी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1