कांग्रेस के अनुभवी नेता सुबोधकांत सहाय ने बीजेपी पर कड़ा हमला किया है । उन्होंने कहा रघुवर सरकार पिछले पांच सालों से जन विरोधी काम कर रही थी। हम जनता के लिए वही लड़ाई लड़ रहे थे। चाहे वो खूंटी कांड हो या मॉब लिंचिंग की वारदात हो। सुबोधकांत सहाय ने कहा कि बीजेपी झारखंड में सीएनटी एक्ट के तहत जो जमीन थी उसे छीनने की कोशिश कर रही थी। इसी वजह से भूमि अधिग्रहण बिल लाया गया। जनता को रोजी रोटी चाहिए थी। जिसे बीजेपी देने में नाकाम साबित हो रही थी।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि झारखंड में लोगों को आभास हो गया था कि बीजेपी की नैया डूब रही है। आजसू और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और एलजेपी ने भी झारखंड में अलग चुनाव लड़ा। इस बार एलजेपी और झारखंड में बीजेपी के साथ लंबे समय से रही आजसू ने भी अलग चुनाव लड़ा है। यहां रघुवर दास चुनाव से पहले ही निकल गए थे। बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने रैलियां की, लेकिन फिर भी परिणाम बीजेपी के पक्ष में नहीं आ रहा है।
