छपरा के सारण जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने मंगलवार को अपने तीन बच्चों के साथ पानी से भरे गड्ढे में कुदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के कारण महिला ने आत्महत्या की है। मरे हुए लोगों में मां के साथ दो पुत्र और एक पुत्री शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार यह घटना सारण जिले कोपा थाना क्षेत्र का है। जहां नवादा मठिया गांव में मिट्टी निकालने से बने बड़े गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। गड्ढा बरसाती पानी से भरा हुआ था। मृतकों में मां, दो पुत्र और एक पुत्री शामिल हैं। मृतकों की पहचान बृजेश राजभर की पत्नी संगीता देवी, उनकी बेटी सिमरन और बेटा गणेश व शत्रुघ्न शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि पुलिस ने चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह मामला पारिवारिक विवाद में आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस प्रत्येक कोणों से मामले की जांच कर रही है।