PM मोदी का बड़ा एलान- होली मिलन नहीं करेंगे

दिल्ली तक पहुंच चुके घातक Coronavirus की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लिया है। वह इसबार होली मिलन के किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। मोदी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। Coronavirus से अबतक दुनियाभर में 3 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं भारत में भी इसके 18 मामलों की पुष्टी हो चुकी है।


मोदी ने ट्वीट किया, ‘दुनियाभर के एक्सपर्ट्स कह रहे हैं Coronavirus (COVID-19) को फैलने से रोकने के लिए कि किसी बड़े स्तर पर कोई प्रोग्राम न किया जाए, ज्यादा लोगों को एक जगह एकत्रित न किया जाए। इसलिए इस साल मैंने फैसला किया है कि मैं किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लूंगा।’


इससे पहले मंगलवार को PM मोदी ने कोविड-19 नोवेल Coronavirus से निपटने की तैयारी का जायजा लिया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोविड-19 नोवेल Coronavirus के मद्देनजर तैयारी की गहन समीक्षा की। भारत आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर तुरंत चिकित्सा प्रदान करने तक की समस्त गतिविधियों के लिए विभिन्न मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।


दिल्ली समेत देशभर में Coronavirus को लेकर अलर्ट जारी है। भारत दौरे पर आए इटली के 21 नगारिकों में से 14 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके साथ रहे एक भारतीय के भी Corona से संक्रमित होने की खबर हैं। उधर नोएडा के 6 संदिग्धों Coronavirus नहीं मिला है। एहतियातन दिल्ली-NCR के कई स्कूल बंद किए गए हैं। virus के खतरे को देखते हुए भारत ने 4 देशों ईरान, इटली, दक्षिण कोरिया और जापान के नागरिकों के वीजा के तत्काल प्रभाव से कैंसल कर दिया है। एयरपोर्ट्स पर भी चेकिंग और स्क्रीनिंग जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1