Thackeray government

किरीट सोमैया ठाकरे सरकार के एक और मंत्री का किया पर्दाफाश

Maharashtra Politics: बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा है कि वह जल्द ही महाराष्ट्र सरकार के एक और मंत्री का सबूतों के साथ पर्दाफाश करेंगे। उन्होंने शुक्रवार को मुख्यमंत्री Uddhav Thackeray के करीबी मंत्री अनिल परब पर भी कई नए खुलासे किए। पूर्व सांसद Somaiya ने शुक्रवार को पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट कार्यालय में काम करने वाले अनिल परब के करीबी बजरंग खरमाटे के पास 750 करोड़ रुपये कीमत की 40 संपत्तियां हैं। Somaiya के अनुसार, उन्होंने खरमाटे का फार्म हाउस व संपत्तियां देखी हैं और 40 संपत्तियों की सूची अब तक प्रवर्तन निदेशालय व आयकर विभाग को दे चुके हैं। बाजार भाव से इनकी कीमत 750 करोड़ रुपये है।

Somaiya ने कहा कि बुधवार को महाराष्ट्र सरकार अनौपचारिक तौर पर मान चुकी है कि सीआरजेड क्षेत्र में बना अनिल परब का रिसार्ट गैरकानूनी है और इसे तोड़ा जाना चाहिए। सरकार ने इस संबंध में एक हलफनामा लोकायुक्त को भी सौंपा है। मुझे बताया गया कि यह हलफनामा मुख्यमंत्री Uddhav Thackeray व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे को बताकर ही तैयार किया गया है। Somaiya सवाल करते हैं कि जब यह साबित हो चुका है कि अनिल परब गलत थे तो वह अब तक राज्य मंत्रिमंडल में कैसे बने हुए हैं? ईडी 6 सितंबर को RTO अधिकारी बजरंग खामटे को मनी लांड्रिग के मामले में पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है। इससे पहले 29 अगस्त को अनिल परब को भी ED पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है। तब परब ने ED के सामने उपस्थित होने के लिए 14 दिन का समय मांगा था।


सोमैया ने कहा कि अगले सप्ताह वह ठाकरे सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री के बारे में सबूतों के साथ खुलासा करेंगे। उन्होंने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पवार कहते हैं कि ED अपनी सीमाओं का उल्लंघन कर लोगों को परेशान कर रही है। पवार भावना गवली को बेकसूर करार दे रहे हैं। जबकि भावना गवली ने एक शहरी सहकारी बैंक से 40 बार नकदी निकाली और हर बार निकाली गई रकम 21 लाख से कम नहीं थी। एक राजनीतिक व्यक्ति 25 करोड़ रुपये की नकद निकासी करता है, और पवार पूछते हैं कि ED उसकी जांच क्यों कर रहा है?

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1