PM Narendra Modi

PM मोदी कब करेंगे जापान और चीन का दौरा? जानिए यात्रा का पूरा शेड्यूल

PM Narendra Modi Japan China Visit: पीएम मोदी चीन से पहले जापान की यात्रा करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह जापान की यात्रा पर रहेंगे. पीएम मोदी 29-30 अगस्त 2025 को जापान की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे. यह उनकी जापान की आठवीं यात्रा होगी और जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ उनकी पहली शिखर बैठक होगी. इस दौरान वे 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. यह दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा. इसके बाद वह सीधे चीन जाएंगे.
विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिगेरू इशिबा भारत-जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे. इस समीक्षा में रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार, साथ ही जन-से-जन संबंधों जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल होंगे. दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे. इसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता और नियम-आधारित व्यवस्था को बढ़ावा देना शामिल है. यह यात्रा दोनों देशों के बीच गहरी मित्रता और साझा मूल्यों, जैसे लोकतंत्र और स्वतंत्रता, को और सुदृढ़ करेगी.
पीएम मोदी और इशिबा की बैठक में मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसमें जापान की E10 शिंकansen तकनीक का उपयोग हो रहा है. यह परियोजना जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (JICA) की ओर से स्पॉन्सर्ड और भारत के ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देगी. दोनों नेता तकनीकी हस्तांतरण और सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने पर भी विचार करेंगे. इसके अलावा, दोनों देश क्वाड (भारत, जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया) के तहत सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे, जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक संतुलन के लिए अहम है.

  • दोनों नेता विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे…
  • रक्षा और सुरक्षा
  • व्यापार और अर्थव्यवस्था
  • प्रौद्योगिकी और नवाचार
  • जन-से-जन संबंध
  • क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे पर दोनों नेता चर्चा करेंगे
  • पीएम की जापान यात्रा भारत-जापान की विशेष मित्रता को और मजबूत करेगी
  • भारत और जापान एक दूसरे पर विश्वास करते हैं और मूल्यों को साझा करते हैं
    प्रधानमंत्री मोदी जापान के मियागी प्रांत का भी दौरा करेंगे, जहां वे इशिबा के साथ एक कार्यकारी रात्रिभोज में भाग लेंगे. यह यात्रा भारत-जापान के बीच विश्वास और आपसी सम्मान को और मजबूत करेगी. दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग पहले से ही गहरा है, जिसमें जापान ने 2000-2024 तक भारत में 41.91 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. यह यात्रा न केवल द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक शांति के लिए भी अहम होगी. इसके बाद पीएम मोदी चीन पहुंचेंगे. चीन में एससीओ समिट है.
    चीन यात्रा का शेड्यूल
  • प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त – 1 सितंबर 2025 को चीन की यात्रा करेंगे.
  • वे तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
  • शिखर सम्मेलन के इतर वे कई नेताओं से द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.
  • भारत 2017 से SCO का सदस्य है और 2022-23 मेंA SCO की अध्यक्षता कर चुका है.
  • SCO का मुख्य सम्मलेन एक सितंबर को होगा.
बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1