lightning in Malda

मालदा में आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत, 9 मवेशियों की गई जान

West Bengal: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा (Malda) जिले में बुधवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि ओल्ड मालदा (Malda) में 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कालियाचक इलाके में 6 लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान कृष्णो चौधरी (65 वर्षीय), उम्मे कुलसुम (छह वर्षीय), देबोश्री मंडल (27 वर्षीय), सोमित मंडल (10 वर्षीय), नजरुल एसके (32 वर्षीय), रोबिजोन बीबी (54 वर्षीय) और ईसा सरकार (आठ वर्षीय) के रूप में हुई है।

जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंघानिया ने कहा कि मालदा (Malda) में शाम को भारी आंधी आई, जिस दौरान सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से 9 मवेशियों की भी मौत हो गई। सिंघानिया ने कहा कि परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।
एनएचआरसी ने राज्य सरकार और पुलिस को भेजा नोटिस
उधर, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस को उस शिकायत के सिलसिले में नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि वहां की पुलिस ने मार्च में कोलकाता के तिलजला इलाके में सात साल की एक बच्ची की मौत के मामले की जांच कर रही एनसीपीसीआर की टीम को बाधित किया।

पैनल ने कहा कि जब टीम ने जांच के तहत पीड़िता के माता-पिता के साथ बातचीत को कैमरे में रिकॉर्ड करना शुरू किया तो कोलकाता पुलिस ने विरोध किया और टीम पर कथित रूप से हमला किया गया औ धमकी दी गई।

शिकायत में मांग की गई है कि इस कृत्य में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया जाए। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर मामले में की गई जांच की स्थिति सहित रिपोर्ट मांगी है। राज्य पुलिस को चार सप्ताह के भीतर अपना जवाब देने के लिए कहा गया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1