Delhi-NCR

Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम हुआ खुशनुमा, बारिश से गिरा पारा,जानें अगले कई दिन तक कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में रविवार को मौसम फिर से बदल गया है। तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई है। इससे तापमान में गिरावट आई है। गाजियाबाद और नोएडा में झमाझम बारिश होने लगी है।
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रविवार को सुबह से मौसम सुहावना हो गया था। दिल्ली सहित आसपास के शहरों गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बादल छाए हुए थे। हल्की से मध्यम हवा चल रही थी। हालांकि शाम होते-होते शहरों में बारिश होने लगी। दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो रही है।
अगले कई दिन तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिन तक आकाश में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है और तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है।
तेज हवा भी चलेगी
दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम और नोएडा के कई इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होगी। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अगले माह के पहले सप्ताह में भी गर्मी से राहत बरकरार रहेगी।

इस बार अप्रैल में पिछले वर्ष की तुलना में गर्मी कम रही है। तीसरे सप्ताह में 4 दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक जरूरत रहा था लेकिन एक भी दिन लू नहीं चली। चार दिन बारिश दर्ज हुई। पिछले वर्ष अप्रैल में 9 दिन लू चली थी और सिर्फ एक दिन बारिश हुई थी।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1