MP

उज्जैन के तराना में फिर भड़की हिंसा, तलवार लेकर निकले लोग

उज्जैन जिले के तराना कस्बे में हालात बेकाबू हो गए हैं. गुरुवार शाम विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी सोहेल ठाकुर पर हुए जानलेवा हमले के मामले में दो पक्ष आमने-सामने आ गए हैं. कल तो किसी तरह पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया था, लेकिन दूसरे दिन यानी आज हालात और बेकाबू हो गए. दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने आ गए. इस दौरान कई बसों को आग के हवाले कर दिया गया. घरों में पथराव और तोड़फोड़ की गई. फिलहाल पुलिस हालात को काबू में करने की कोशिश कर रही है. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस तराना बाजार को बंद करा दिया है. दुकानदार अपना-अपना शटर डाउन कर घर भाग गए हैं.

बता दें कि बीती 22 जनवरी की शाम विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी सोहेल ठाकुर अपनी निजी कार से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और बहस करने लगे. बहस के दौरान वाद-विवाद इतना बढ़ गया कि समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने सोहेल ठाकुर पर हमला बोल दिया. उनके साथ मारपीट की गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में पुलिस ने उन्हें उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

तराना बाजार बंद का ऐलान
इधर, अपने पदाधिकारी पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता तराना थाने पर जमा हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस दौरान उत्तेजित लोगों ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की, लेकिन समय रहते पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया. हालांकि लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ. लोगों ने शुक्रवार यानी आज से तराना बंद का ऐलान कर दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में कई थानों की पुलिस फोर्स को तराना में तैनात कर दिया गया. पुलिस चप्पे-चप्पे पर निगरानी करने लगी.

नमाज पढ़कर आए लोगों ने काटा बवाल
आज सुबह विश्व हिंदू परिषद के साथ-साथ अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने फिर से तराना थाने का घेराव किया. उन्होंने आरोपियों का जुलूस निकालकर उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की. दोपहर तक पुलिस सभी को समझाती-बुझाती रही. इसी बीच बस स्टैंड के पास से जुमे की नजाम पढ़कर आ रहे 50 से 60 लोगों ने अचानक पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ शुरू कर दी. कई बसों को आग के हवाल कर दिया. घरों में पत्थर फेंके, जिससे खिड़कियों के शीशे टूट गए. कुछ लोगों के हाथ में तलवारे भी थीं.

SP प्रदीप शर्मा स्थिति संभालने में जुटे
बवाल के बाद से तराना क्षेत्र में एसडीओपी भविष्य भास्कर, एसडीएम बृजेश सक्सेना, तराना थाना प्रभारी रामनारायण भदोरिया स्थिति को संभाल रहे थे, लेकिन आज दोपहर में जब स्थिति बेकाबू हो गई तो SP प्रदीप शर्मा तुरंत तराना पहुंचे. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. इस दौरान पुलिस हिंसा भड़का रहे लोगों को खेदड़ा. फायर ब्रिगेड की टीम ने बसों में लगी आग को बुझाया.

हनुमान चालीसा का पाठ किया
इधर, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने तराना थाने में नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. सभी थाने पर ही हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे.

5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम विवाद के दौरान कुछ युवकों ने पीछे से सोहेल ठाकुर पर हमला कर दिया था. उन्हें सिर में गंभीर चोट आई थीं. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें उज्जैन रेफर किया गया था. घटना वाली रात ही पुलिस ने सप्पन मिर्जा (मदारबड़ा), ईशान मिर्जा, शादाब उर्फ इडली, सलमान मिर्जा, रिजवान मिर्जा और नावेद के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया था. इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था. एक और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर हिंदू संगठन के लोग अड़े हुए हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1