PM Modi in Bhopal

Vande Bharat Express: मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, रानी कमलापति स्टेशन से PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी

PM Modi in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (NARENDRA MODI) ने पहली Vande Bharat Express ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. वंदे भारत ट्रेन का लोकार्पण हाईटेक कमलापति रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी ने किया. पीएम मोदी ने कहा कि एमपी को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली है, जो प्रदेश के लोगों को कई सुविधाएं देगी और क्षेत्र के विकास का माध्यम बनेगी.
‘छोटे शिल्पकारों को रेलवे से बहुत राहत’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (NARENDRA MODI) ने कहा कि भारतीय रेलवे देश के छोटे शिल्पकारों और कारीगरों के काम को देश के हर कोने तक पहुंचाने का माध्यम बन रही है. अब वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत कई जगहों पर 600 आउटलेट बनाए जा चुके हैं, जहां से करीब 1 लाक लोग खरीदी कर चुके हैं.

रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण
आज देश में अनेकों रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण किया जा रहा है. आज देश के 6 हजार स्टेशनों पर वाई-फाई लगाए जा चुके हैं. वहीं, 900 से ज्यादा स्टेशनों पर सीसीटीवी लग चुका है. वंदे भारत एक्सप्रेस तो पूरे देश में हमारी युवी पीढ़ी में सुपरहिट हो चुकी है. साल भर इन ट्रेनों की सीटें फुल जा रही हैं. देश के हर कोने से इस ट्रेन को चलाने की मांग की जा रही है.

अब सांसदों की मांग, उनके क्षेत्र में भी चले वंदे भारत
पीएम मोदी ने कहा कि पहले सांसद कहते थे फलानी ट्रेन इस स्टेशन पर रोकने की व्यवस्था हो, लेकिन आज मुझे गर्व है जब सांसद मांग करते हैं कि हमारे यहां भी वंदे भारत जल्द से जल्द चालू हो. रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाए जाने का अभियान तेजी से चल रहा है.

रेलवे के लिए रिकॉर्ड बजट आवंटित
पीएम ने बताया कि देश के बजट में रिकॉर्ड धन राशि रेलवे के लिए आवंटित की गई है. पहले संसद में रेलवे के विकास की बात होते ही घाटे की बात होने लगती थी, लेकिन अगर विकास की इच्छाशक्ति हो और नीयत साफ हो तो नए रास्ते निकल आते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हर साल रेलवे के बजट को हमेशा बढ़ाया गया है. अब एमपी में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक का रेलवे बजट है,जबकि 2014 से पहले केवल 600 करोड़ रुपये रेलवे बजट था.

पीएम ने कहा कि आज रेलवे में कैसे आधुनिकरण हो रहा है इसका एक उदाहरण इलेक्ट्रिफिकेशन का काम भी है. देश के किसी न किसी हिस्से में रेल नेटवर्क का शत प्रतिशत बिजलीकरण हो चुका है, इन 11 राज्यों में मध्य प्रदेश भी शामिल है. साल 2014 ले पहले 600 किमी का इलेक्ट्रिफिकेशन होता था, अब 6000 किलोमीटर का इलेक्ट्रिफिकेशन हो रहा है. अब मध्य प्रदेश पुरानी चीजों को पीछे छोड़कर विकास की नई गाथा लिख रहा है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1