उत्तराखंड के केदारनाथ में गौरीकुंड के पास एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. खराब मौसम के कारण हुई इस दुर्घटना में हेलिकॉप्टर के मलबे के अवशेष बिखरे हुए मिले. NDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं, लेकिन खराब मौसम मुसीबत बन रहा है.
उत्तराखंड के केदारनाथ में आज सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. ये पूरा हादसा गौरीकुंड क्षेत्र के पास हुआ है. हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई है. हादसा खराब मौसम के कारण हुआ है. घटना के बाद NDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गई है.
हालांकि मौसम खराब होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है. घटनास्थल पर हेलिकॉप्टर के मलबे के अवशेष बिखरे हुए हैं. घटना की सूचना घास काटने वाली महिलाओं ने धुंआ देखने के बाद दी. इस पूरी घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है.
केदारनाथ में जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. वह आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है. पूरी घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है. इस पूरे हादसे में 5 एडल्ट बच्चे और एक बच्चे समेत पायलत की मौत हो चुकी है.
चारधाम यात्रा के दौरान यात्री परेशानी से बचने और चढ़ाई न करने के लिए हेलिकॉप्टर का उपयोग करते हैं. हाल के दिनों में केदारनाथ में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पिछले दिनों एक हेलिकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. इसके अलावा कुछ दिन पहले उड़ान भरने से पहले ही एक और हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था.
सीएम धामी ने घटना पर जताया दुख
गौरीकुंड के पास हुए इस हादसे पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जनपद रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं. बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं

