Yogi Adityanath

UP Politics: राहुल गांधी के ‘ठग’ वाले बयान पर सीएम योगी ने दिया ये जवाब

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है, जिसे लेकर बीजेपी (BJP) की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इस बीच अब खुद सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने राहुल के बयान पर जबरदस्त पलटवार किया है। सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) आज त्रिपुरा (Tripura) में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता को आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा, और कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही आस्था के साथ खिलवाड़ करती आ रही है।
सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। वो हमेशा भगवान राम, भगवान कृष्ण के अस्तित्व को नकारती रही हैं। आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले राममंदिर, रामसेतु का विरोध करते रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि अगर कांग्रेस होती तो क्या कभी राम मंदिर बन पाता। सीएम योगी ने भ्रष्टाचार को लेकर भी कांग्रेस को घेरा और कहा कि कांग्रेस के शासन में रोजाना भ्रष्टाचार के मामले सामने आते थे। अब कांग्रेस कम्युनिस्टों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। आज विकास योजनाएं तीव्र गति से बढ़ रही हैं, तो कांग्रेस अब कम्युनिस्टों के साथ मिलकर आ गई है।

जानें- क्या कहा था राहुल गांधी ने

दरअसल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि “बीजेपी देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में जो कर रही है वो धर्म नहीं, अधर्म है।” उन्होंने कहा कि ‘‘सीएम योगी को अगर हिंदू धर्म समझ आता तो वह जो करते हैं वो नहीं करते। वह अपने मठ का अपमान कर रहे हैं. वह धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं।’’ राहुल ने कहा कि उन्होंने इस्लाम, ईसाई, यहूदी धर्म के बारे में पढ़ा है और बौद्ध धर्म के बारे में पढ़ा है। हिंदू धर्म को वो समझते हैं. कोई धर्म ये नहीं कहता कि नफरत फैलाओ।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस बयान को लेकर बीजेपी उनसे माफी की मांग कर रही है। बीजेपी नेता जगदंबिका पाल ने कहा कि राहुल गांधी को माफी मांगी चाहिए। उन्होंने हिंदुओं और गोरखनाथ मठ का अपमान किया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1