बिहार के बेगूसराय में हुई अनोखी शादी

किसी भी धर्म में वैवाहिक कार्यक्रम उनके धर्म से संबंधित पवित्र स्थल जैसे मंदिर या घरों में पूरे विधि विधान के साथ आज तक होते आए हैं, लेकिन बेगूसराय जिले के बलिया अनुमंडल क्षेत्र में संपन्न हुई एक अनोखी शादी आम लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। इस शादी में ना ही स्टेज-मंडप था ना ही शादी की कोई पार्टी या किसी तरह के भोज का आयोजन था। ना ही शादी में किसी तरह का खर्च किया गया था। जिसने इस शादी को देखा, सबने सराहा।

पार्क में शादी के लिए तैयार एक जोड़े ने किसी मंदिर में या अन्य पारंपरिक रीति-रिवाजों के जरिये शादी रचाने के बजाय बाबा साहब भीमराव अांबेडकर की प्रतिमा को साक्षी मानकर प्रतिमा के समक्ष एक दूसरे को माला पहनाकर जीने-मरने की कसमें खाईं और फिर माला पहनाने के बाद एक-दूसरे का मुंह मीठा किया। यह शादी गुरुवार की रात्रि संपन्न हुई।

जानकारी के अनुसार इस वैवाहिक कार्यक्रम में खगडिय़ा जिला के मछरहा निवासी ललन दास के पुत्र अमित दास की शादी बलिया प्रखंड क्षेत्र के भगतपुर निवासी प्रकाश दास की पुत्री कल्याणी कुमारी के साथ तय हुई थी। निर्धारित तिथि पर जब बारात बलिया आई तब रविदास संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं की टोली भी वहां पहुंची और दोनों पक्षों को इस बात के लिए राजी किया कि वे धार्मिक परंपरा से अलग हटकर शादी करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1