अब है यूनिफॉर्म सिविल कोड की बारी: राजनाथ सिंह

अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब देश के राक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बड़ी बात कही है। आपको बता दें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड राज्य के 20वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेने देहरादून पहुंचे थे। जहां उन्होने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब यूनिफॉर्म सिविल कोड पर विचार किया जाए । साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अयोध्या मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में कहा कि ये सुप्रीम कोर्ट का लैंडमार्क डिसीजन है जिसका हम सभी को सम्मान करना चाहिए। आपको बता दें दिल्ली हाई कोर्ट में सोमवार को यूनिफॉर्म सिविल कोड से जुड़ी कई याचिकाओं पर सुनवाई की जाएगी। साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस सी हरिशंकर की खंडपीठ भी 15 नवंबर को इस मामले की सुनवाई करेगी। इसी साल मई में दिल्ली हाई कोर्ट ने लॉ कमीशन को ये जिम्मेदारी भी सौंपी थी कि यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर दायर पीआईएल पर एक हलफनामा दायर करे।

आपको बता दें यूनिफार्म सिविल कोड का अर्थ है कि देश के सभी नागरिकों के लिए एक जैसा कानून हो फिर चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का हो। भारतिय संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता यानी यूनिफार्म सिविल कोड की बात कही गई है। संविधान में कहा गया है कि भारत के सभी राज्यों में नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता देने की कोशिश की जाएगी। अभी हिंदुओं, मुस्लिमों और ईसाइयों के लिए अलग-अलग नियम हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1