भारत बंद आज, जानें किन सेक्टर्स पर पड़ेगा असर

ट्रांसपोर्ट सेवा बंद रहेंगे। इसके साथ ही सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स और बैंक यूनियन ने केंद्र सरकार की राष्ट्र विरोधी और जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेने का भी ऐलान किया है। ट्रेड यूनियन्स का दावा है कि उन्होंने केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार के साथ बैठक करने के बाद ही भारत बंद का फैसला लिया है। दावा किया जा रहा है कि 25 करोड़ लोग इस देशव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे।  

देशव्यापी भारत बंद का सबसे ज्यादा असर बैंकिंग सुविधाओं पर पड़ेगा। इंडियन बैंक्स असोसिएशन की माने तो आज होने वाले भारत बंद में 6 बैंक यूनियन शामिल होंगी। बैंकिंग सुविधाएं जैसे एटीएम के अलावा शाखा से पैसे निकालने और जमा करने जैसी सुविधाओं पर हड़ताल का असर पड़ेगा, लेकिन ऑनलाइन ट्रांजेक्शन्स जैसे एनईएफटी, आईएमपीएस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।वहीं प्राइवेट बैंक इससे मुक्त रहेंगे।

इसके साथ ही देशव्यापी बंद की वजह से आज सभी स्कूल भी बंद रहेंगे। आपको बता दें आज यूपीटीईटी 2019, जेईई मेन्स और आईसीएआर एनईटी जैसी अहम परीक्षाएं होनी हैं, जो प्रभावित हो सकती है। एग्रीकल्चर साइंटिस्ट्स रिक्रूटमेंट बोर्ड, इसके अलावा ICAR NET 2019 की परीक्षा भी आज से 10 जनवरी के बीच देशभर में होनी है। जिसके अब तक स्थगित होने के फिलहाल कोई खबर नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1