हर साल की तरह इस साल भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देशभर में अलग-अलग कार्यक्रमों के आयोजन की योजना है। आपको बता दें आयुष मंत्रालय की ओर से इस बार 21 जून को केंद्र शासित लद्दाख की राजधानी लेह में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने इस बात की पुष्टी की है कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूद रहने की खबर है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार लेह में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में करीब 20,000 लोग शामिल हो सकते हैं। लेह में योग दिवस की तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई है। श्रीपद नाईक ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम पर जानकारी देते हुए आगे कहा कि ये पहली बार है जब योग दिवस का कार्यक्रम लेह जैसी ऊंचाई वाली जगह पर आयोजित किया जा रहा है। दिल्ली में भी राजपथ पर योग दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

