दिवाली पर बड़ा धमाका कर सकते हैं आतंकी, रेलवे ने जारी किया अलर्ट

दिवाली और छठ पर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या पहले से दोगुनी हो जाती है। ऐसे में इस त्योहारी मौसम में यात्रियों के भीड़ को देखते हुए आतंकी और नक्सली भी अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

रेलवे को एक ऐसी ही किसी आतंकी साजिश की सूचना मिली है. जिसके बाद उसे रोकने के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के बाद बिहार में कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं। जीआरपी पुलिस भी संदिग्ध व्यक्तियों पर नजरे बनाए हुए है।

बता दें कि आतंकी और नक्सली हमले की आशंका को लेकर समस्तीपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त ने पांच संदिग्ध को लेकर अलर्ट जारी किया है। नरकटियागंज आरपीएफ ने इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया है जिसमें चनपटिया, रामनगर, पटखौली थाना समेत बेतिया और नरकटियागंज जीआरपी को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। इन जगहों पर दिवाली के मौके पर आतंकी हमले की आशंका जताई है।


पत्र लिखकर जताई गई हमले की आशंका

वहीं, इसको लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त अंशुमान त्रिपाठी ने समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, मोतिहारी, बेतिया, बगहा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, मधुबनी, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और अररिया के जिले के डीएम और एसपी के साथ-साथ मुजफ्फरपुर और कटिहार रेल एसपी को पत्र जारी कर आतंकी हमले की आशंका से अवगत कराया है।

जानकारी के मुताबिक रेलवे के द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि बीते 14 अक्टूबर को गोरखपुर में पांच संदिग्ध दिवाली पर आतंकी साजिश को अंजाम दिए जाने की बात कर रहे थे। जिसमें तीन लोगों की दाढ़ी थी और दो लोग क्लीन सेव थे। इतना ही नहीं उनमें से एक व्यक्ति के बाएं गाल पर कटे का निशान भी था। ये सभी लोग सफेद रंग की एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार होकर कहीं चले गए। हालांकि की रेलवे ने अलर्ट के बाद तमाम जगहों पर चौकसी बढ़ा दी। सभी आने आने-जाने वाले यात्रियों पर विशेष तौर पर नजर रखा जाने लगा। वहीं किसी संदिग्ध को देखने के बाद पुलिस को सूचना देने की बात भी कही गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1