पूरी दुनिया में इस वक्त सबसे प्रतिष्ठित टेनिस ग्रैंड स्लैम विंबलडन की धूम है और बड़े-बड़े सेलिब्रिटी से लेकर आम फैंस भी इस टूर्नामेंट पर नजरें बनाए हुए हैं. मगर ऐसे वक्त में ही भारत में टेनिस की दुनिया से एक झकझोरने वाली खबर आई है. भारत की एक युवा टेनिस खिलाड़ी की हत्या कर दी गई है. गुरुग्राम की रहने वाली टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को उनके घर में ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि हत्या का आरोप पिता पर ही लगा है, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है.

