टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप से जुड़े अपशकुन बन रहे हैं. जो कुछ भारत के साथ वनडे वर्ल्ड कप में हुआ था वैसा ही अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में भी होता आया है. आइए देखते हैं कि टीम इंडिया के लिए कौन-कौन से अपशकुन बन रहे हैं?
क्या टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने का सपना टूट सकता है? वैसे तो अभी सेमीफाइनल मैच होना बाकी है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप जैसे कई अपशकुन बन गए हैं. टीम इंडिया के साथ जो 2023 के वर्ल्ड कप में हुआ था वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी अब तक हुआ है. टीम इंडिया ने साल 2023 का वर्ल्ड कप गंवा दिया था जबकि अब उस पर कुछ अपशकुन के चलते चैंपियंस ट्रॉफी हारने का खतरा मंडराने लगा है. तो चलिए देखते हैं कि आखिर भारतीय टीम के लिए कौन-कौनसे अपशकुन बन रहे हैं.
वर्ल्ड कप-चैंपियंस ट्रॉफी के इन आंकड़ों पर डालें नजर
- टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती थी, तब विनिंग शॉट केएल राहुल ने लगाया था. उन्होंने पैट कमिंस को छक्का जड़ा था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने अपना पहला मैच खेला और इस बार भी विनिंग शॉट छक्के के रूप में राहुल ने ही लगाया था.
- वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने दूसरी जीत चेज करते हुए हासिल की थी. तब भारत ने अफगानिस्तान को हराया था. और विराट कोहली ने नाबाद 55 रन बनाए थे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया और कोहली ने नाबाद शतक लगाया.
- वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को हराया था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी इंग्लिश टीम को अफगान टीम से हार झेलनी पड़ी.
वर्ल्ड कप-चैंपियंस ट्रॉफी के चारों सेमीफाइनलिस्ट सेम !
इसके अलावा आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि वर्ल्ड कप 2023 और इस चैंपियंस ट्रॉफी की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमें भी वही हैं. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मे भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बनाई थी. चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने क्वालीफाई कर लिया है. साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच आखिरी ग्रुप मैच के साथ ही साउथ अफ्रीका ने अंतिम-4 के लिए क्वालिफाई किया और इस तरह वल्डे कप 2023 के सेमीफाइनलिस्ट वाली ही लाइन-अप को पूरा कर दिया.
क्या चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल गंवा देगी टीम इंडिया?
अगर भारतीय टीम अपने ग्रुप स्टेज में आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को हरा देती है तो उसका सामना सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक से हो सकता है. अगर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ती है तो फिर दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी. अगर भारत जीतता है तो उसे फाइनल में एंट्री मिल जाएगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड को हरा दें तो उसे भ् फाइनल का टिकट मिल जाएगा. ऐसे में फाइनल में भारत- ऑस्ट्रेलिया भिड़ेंगे. देखना होगा कि ये समीकरण बनते हैं तो फाइनल में क्या होगा? लेकिन ध्याना रहे कि साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी इन दोनों टीमों का सामना हुआ था और भारत को बुरी तरह शिकस्त मिली थी.

