इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर बड़हिया से आ रही है जहां नगर परिषद चुनावों में अध्यक्ष पद की दौड़ में सुजीत कुमार जी की पत्नी डेज़ी कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 2500 से अधिक मतों से पटखनी दे दी है।
आपको ज्ञात ही होगा कि9 जून को मतदान के समय हार के डर से बौखलाए अमित गैंग ने सुजीत कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
हमारी टीम NVR24.com ने उसी दिन विश्वास जताया था कि हिंसक घटना विरोधियों की खीज का नतीजा है।