खबर मिली है कि अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने कुछ आतंकियों को घेरा है। पुलिस ने बताया कि दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है। बता दें कि हाल ही में अनंतनाग और आसपास के जिलों में आतंकियों की गतिविधियां बढ़ी है। खुफिया एजेंसियों ने बीते दिनों आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था जिसके बाद सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान तेज हो गया है। पांच अक्टूबर को ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) के चुनाव में खलल डालने के लिए आतंकियों ने अनंतनाग में एक पंच को गोलियों से भून दिया था।
बताया जाता है कि सुरक्षाबलों को बिजबेहरा में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सुबह से तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है। पूरे इलाके को खाली करा लिया है और दो से तीन आतंकी घेर लिए गए हैं। इलाके में सुबह से ही गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दे रही है। इस ऑपरेशन में जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान शामिल बताए जाते हैं।
दरअसल, भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान सेना में भारी बौखलाहट है। वह सीमा पर सीज फायर वायलेशन की आड़ में लगातार आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश कर रही है। सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कई कोशिशें नाकाम कर चुके हैं। एहतियातन जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल हाई अलर्ट मोड पर हैं और चप्पे-चप्पे पर नाकेबंदी है। यहां तक कि वायुसेना के कई एयरबेसों को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है।
बता दें कि पुंछ में नियंत्रण रेखा से सटे शाहपुर किरनी सेक्टर में कल पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों पर गोले दागे थे जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। बीते चार दिनों में पाकिस्तान की गोलीबारी में भारतीय सेना के तीन जवानों ने वीरगति पाई है। रविवार को बारामूला के उड़ी सेक्टर में हुई गोलीबारी में सेना के सिग्नलमैन संतोष गोप शहीद हो गए थे। इससे पहले जम्मू संभाग के नौशहरा के कलाल में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में नायक सुभाष थापा ने शहादत पाई थी।
