
श्री महाऋषि कश्यप जयंती कसौधन समाज द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। गोंडा कौड़िया बाजार में कसौधन समाज द्वारा श्री महर्षि कश्यप जयंती का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी कसौधन समाज के लोगों ने प्रतिभाग किया राष्ट्रीय युवा कसौधन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कसौधन, राष्ट्रीय महिला कसौधन महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता कसौधन, राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश गुप्ता, श्री अनिकेश कसौधन, जिला अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश कसौधन, जिला महामंत्री फूलचंद कसौधन, नगर अध्यक्ष राजेश कसौधन, नगर महामंत्री बालकृष्ण कसौधन ने कसौधन समाज को संबोधित करते हुए समाज के प्रति लोगों को दृढ़ संकल्प और एक दूसरे के सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए कहा कसौधन पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र के लिए भी राष्ट्रीय नेतृत्व ने जल्द ही शासन से मिलने का संदेश दिया है।

