सेक्स से Coronavirus का फैलाव बढ़ता है क्या?

दुनिया भर में Coronavirus का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे प्रभावित लोगों की संख्या भारत समेत दुनिया में तेज़ी से बढ़ती जा रही है। इसके फैलने अनेक कारण हैं। इनमें तरह-तरह की बातें और दावे किए जा रहे हैं। ऐसे ही एक कारण बताए जा रहा है कि सेक्स से Corona का संक्रमण बढ़ जाता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन Corona की रोकथाम को लेकर जबरदस्त जागरुकता अभियान चला रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन इस वायरस के फैलाव की रोकथाम, लक्ष्ण, उपाय जैसे जरूरी चीज़ों को लेकर जानकारी दे रहा है। इसके लिए WHO ने अपनी ओर से गाइडलाइन जारी कर दी है। डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी से बचने के हर 20 मिनट बाद हाथ धोने की सलाह दी है। WHO का कहना है कि किसी भी व्यक्ति से मिलते वक्त एक मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए।

WHO का कहना है कि बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खरास जैसी समस्या इस बीमारी के लक्षण हैं। WHO के अनुसार ऐसी स्थिति में तुरंत ही डॉक्टर के पास जाने और खुद को आइसोलेशन में रखने की बात कही गई है।

इसका सीधा जवाब है कि नहीं, लेकिन इसे पूरे पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि अब तक मिली जानकारी से ये साफ नहीं है कि सेक्स की वजह से संक्रमण का फैलवा होता है या नहीं। लेकिन यहां ये बात को ध्यान में रखना होगा कि जिस भी शख्स को इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है उससे हर हाल में दूरी बनाएं रखें। उनके करीब भी न जाए, उनके साथ आलिंग्न नहीं करें। क्योंकि खांसी और छींकों से वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा रहता है, इसलिए ऐसे लोगों के करीब जाने से इस वायरस की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है। आपको बता दें की इस बीमारी का इलाज नहीं है, इसलिए बचाव पर पूरा ध्यान दें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1