कहने को तो यह सिर्फ उप चुनाव हैं लेकिन न तो पार्टियां न ही आम जनता इसे हल्के मे ले रही है, फलस्वरूप समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में 48 फीसदी पड़े वोट. वहीं, किशनगंज विधानसभा में 57 फीसदी, सिमरी बख्तियारपुर में 65.75 फीसदी, दरौंदा में 38 फीसदी, नाथनगर में 40.7 फीसदी और बेलहर में 49.33 फीसदी पड़े वोट.
किशनगंज के हलामला बूथ नंबर 171 से 173 पर मामूली विवाद के कारण मतदान बाधित. आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी.