MP News: गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने को हैं. 15 जून से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्कूल खुल (School Reopen)जाएंगे और बच्चे स्कूल जाना शुरू कर देंगे. लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि फिलहाल स्कूलों में अंतिम तैयारियों को ही पूरा नहीं किया गया है. मसलन अभी तक बसों के नियमित मेंटेनेंस को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया. इसकी बानगी तब देखने को मिली जब परिवहन कार्यालय ने स्कूलों को नोटिस जारी कर बसों की मरम्मत करवाने के आदेश जारी किए.
स्कूली बच्चों की गर्मी की छुट्टियों के बाद 15 जून से शहर में 3 हजार से ज्यादा स्कूल हैं जिनमें सैंकड़ों की सख्या में बसें हैं. इसे देखते हुए परिवहन विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि स्कूल शुरू होने से पहले सभी स्कूल संचालक स्कूल बसों और वाहनों को दुरुस्त कर लें. स्कूल शुरू होने के बाद किसी भी वाहन में कोई कमी सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल यात्री बसों का है अभियान जारी
परिवहन विभाग द्वारा इस समय यात्री बसों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है . इस दौरान कई बसों में स्पीड गवर्नर सहित अन्य जरूरी सुरक्षा उपकरण नहीं मिल रहे हैं. आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि यात्री बसों में सामने आ रही कमियों को देखते हुए स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे वाहनों की जांच कर जो कमियां हैं उन्हें स्कूल शुरू होने से पहले ही इस साल भी पूरा कर लें.
दिए हैं निर्देश
सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे बसों का फिटनेस सहित सभी दस्तावेज पूरे कर लें. बस स्टाफ के भी सभी दस्तावेजों को पूरा रखें . बसों की मॉनिटरिंग के लिए जीपीएस सिस्टम भी चेक करें. बसों में स्पीड गवर्नर भी चेक करें. परिवहन विभाग हर साल स्कूली वाहनों की जांच का भी विशेष अभियान चलाता है. इस साल भी स्कूल शुरू होने के बाद अभियान शुरू किया जाएगा.