up election 2022

UP Election 2022: अखिलेश का योगी पर निशाना-सपा सरकार बनी तो गुंडा-माफिया को दूर भेज दिया जाएगा

UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज बुंदेलखंड के चुनावी दौरे पर हैं। झांसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बीजेपी (BJP) पर जमकर बरसे। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में समाजवादी (Samajwadi) सरकार बनने पर अगर कोई अपराधी, कोई गुंडा, कोई माफिया गड़बड़ करने की कोशिश करेगा तो उसे दूर भेज दिया जाएगा। वह यूपी में दिखाई नहीं देगा।

सीएम योगी ( CM Yogi Adityanath) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आपको पता है बाबा मुख्यमंत्री गुंडे, माफियाओं का नाम क्यों लेते हैं। क्योंकि वह सुबह-सुबह शीशे में किसी को देख लेते हैं। शीशे में वह सबसे पहले जिसे देख लेते हैं, फिर उसी की चर्चा पूरे दिन करते हैं।’

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आगे कहा, ‘डबल इंजन की सरकार ने लोगों की नौकरियां और रोजगार छीने। यही नहीं, इनके लोग बैंकों से पैसा लेकर भी भाग गए। ये चिल्लाते हैं परिवारवाले, परिवारवाले.. याद रखना जिनके पास परिवार नहीं है वह परिवारवालों का दुख दर्द नहीं समझ सकते। तभी इनके लोग 28 बैंकों का पैसा लेकर भाग गए।’

उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी के बाद सारा व्यापार बर्बाद हो गया। कोरोना (Corona) के समय सारे धंधे और कारखाने बंद थे। लेकिन हमारे किसानों ने खेती नहीं छोड़ी। उसी का परिणाम है कि आज हमारी अर्थव्यवस्था बच गई। अगर किसान भी खेती नहीं करता तो देश की अर्थव्यवस्था नहीं बच सकती थी। इसलिए अगर समाजवादी (Samajwadi) को यूपी में मौका मिलता है तो हम पहले से ज्यादा काम करके दिखाएंगे और बिना भेदभाव के करेंगे. हम लोग विकास करना चाहते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1