बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान अपना सुपरहिट गाना ओले-ओले को रिक्रिएट करने जा रहे हैं। सैफ इन दिनों अपनी उपकमिंग फिल्म ‘जवानी जानेमन’ की रिलीज की तैयारी में जुटे हुए हैं। जिसे नितिन कक्कड़ डायरेक्ट कर रहे हैं। ‘जवानी जानेमन’ का पोस्टर हाल में ही रिलीज हुआ था। सैफ के साथ फिल्म में तब्बू नजर आएंगी।
साथ ही इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में सैफ अपनी फिल्म ‘ये दिल्लगी’, का आइकॉनिक गाना ‘ओले ओले’, रीक्रिएट करेंगे।
बताया जा रहा है कि रीक्रिएट वर्जन में ओरिजिनल गाने का फील और टच कायम रहेगा। इस गाने को मशहूर कंपोजर तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया है, जो रिमिक्स गाने के लिए हर प्रोड्यूसर की लिस्ट में फेमस हैं।