यह संसद है बाजार नहीं, न लगाएं नारे- वेंकैया नायडू

संसद में Budget Session का दूसरा चरण जारी है। गुरुवार को इस सत्र का चौथा दिन है। राज्‍यसभा में विपक्षी सांसदों के जारी हंगामे पर अध्‍यक्ष एम वेंकैया नायडू ने कहा, किसी तरह का नारा न लगाया जाए क्‍योंकि यह संसद है बाजार नहीं। राज्‍यसभा में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री Harsh Vardhan ने Coronavirus को लेकर देश में लिए गए तमाम फैसलों की जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि Coronavirus के लिए जिला स्‍तर पर तैयारी की जानी चाहिए। दूसरी ओर दिल्‍ली हिंसा मुद्दे को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा दोपहर 12 बजे तक स्‍थगित हो गई। लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत ही विपक्ष के हंगामे के साथ हुई और ‘वी वांट जस्‍टिस’ के नारे लगाए गए। संसद में AAP विधायक सुशील गुप्‍ता हैंड सैनिटाइजर लिए हुए नजर आए। अन्‍य सांसदों ने भी मास्‍क पहना हुआ है।

द्रमुक सांसद कनिमोई करुणानिधि ने लोकसभा में कहा, ‘पुणे में एकमात्र वायरोलॉजी इंस्‍टीट्यूट है जो काफी नहीं है। देश के विभिन्‍न इलाकों में इस तरह के इंस्‍टीट्यूट होने चाहिए।’
वहीं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री Harsh Vardhan ने राज्‍यसभा में Coronavirus को लेकर देश में तमाम तैयारियों पर बयान दिया। उन्‍होंने बताया, ‘पिछले 3 दिनों में विदेश से आए कई लोग Coronavirus के लिए पॉजिटिव पाए गए। इसके लिए तमाम तैयारियों पर PM नरेंद्र मोदी नजर रख रहे हैं। देश में इसे लेकर एक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है।’ उन्‍होंने आगे कहा कि राजस्‍थान में इटली टूरिस्‍ट व उसकी पत्‍नी को संक्रमण दिल्‍ली में कल इटली से आया युवक पॉजिटिव पाया गया। देश में अब तक 29 मामलों की पुष्‍टि हो गई है। मामले की लगातार निगरानी की जा रही है। चीन के वुहान व हुबेई से भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया। एयरपोर्ट पर 300 डॉक्‍टरों को तैनात कर दिया गया है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा, ‘राज्‍यों की मदद के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। इससे निपटने के लिए रैपिड रेस्‍पांस टीम का गठन किया गया है। वहीं जांच के लिए 19 और लैब बनाए जा रहे हैं साथ ही Coronavirus को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है। लैब नेटवर्क को और बढ़ाया जा रहा है साथ ही टेक्‍निकल ब्रीफिंग के जरिए जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा भारत लगातार विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के संपर्क में है।’

उन्‍होंने आगे बताया कि कोरोना पीड़ित देशों से आए लोगों की निगरानी की जा रही है। हालांकि चीन से लाए गए लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्‍होंने लोगों को सलाह दी कि जब तक जरूरी न हो चीन और इटली का दौरा न करें तो बेहतर है। हम भारतीयों के रेस्‍क्‍यू के लिए ईरान के संपर्क में हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. Harsh Vardhan ने कहा, ‘4 मार्च तक कुल 28529 लोगों को सामुदायिक निगरानी में लाया गया और उनकी निगरानी की जा रही है।’


Coronavirus पर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री Harsh Vardhan आज लोकसभा में भी बयान देंगे। सत्र के पिछले तीनों दिन कार्यवाही पूरी तरह प्रभावित रही। कांग्रेस सांसद Adhir Ranjan Chaudhary ने दिल्ली हिंसा पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने ‘अमेरिकी राष्ट्रपति की हालिया भारत यात्रा का परिणाम’ पर छोटी अवधि की चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया है। वहीं CPI सांसद बिनॉय विश्वम और DMK सांसद टी. शिवा ने दिल्ली हिंसा के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

इसके अलावा दिल्ली हिंसा को लेकर SP नेता राम गोपाल यादव और जावेद अली खान ने दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर राज्यसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। साथ ही कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने भी राज्यसभा में नियम 267 के तहत दिल्ली में हिंसा प्रभावित परिवारों को राहत देने और एक स्वतंत्र जांच आयोग गठित करने की आवश्यकता’ पर कार्यस्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1