BIHAR NEWS

गयाजी में PM मोदी के आने से पहले बदला रूट, 40 एकड़ में बना पंडाल, जुटेंगे इतने लाख लोग

PM Modi Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोधगया के मगध विश्वविद्यालय परिसर में 22 अगस्त को जनसभा को संबोधित करेंगे. PM मोदी के आगमन से पहले सुरक्षा-व्यवस्था टाइट है. ट्रैफिक रूट में बदलाव किए गए हैं. जिला प्रशासन और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. सेना के हेलीकॉप्टर से मॉक ड्रिल किया गया है.

सीएम नीतीश समेत कई मंत्री होंगे शामिल
DM शशांक शुभंकर और SSPआनंद कुमार तैयारियों को देख रहे हैं. जिला प्रशासन और एसपीजी के साथ फुलप्रूफ सुरक्षा-व्यवस्था की गई है. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा सहित कई केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

PM मोदी कई योजनाओं की सौगात देंगे. गया से नई दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन और बुद्ध सर्किट ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. विश्वविद्यालय परिसर में करीब 40 एकड़ भूमि पर पंडाल बनाया गया है. चार से पांच लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है.

सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी
SSP आनंद कुमार ने गुरुवार को बताया कि मल्टी लेयर में सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम हैं. सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. सभी रूटों पर पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी.

मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक
DM ने कहा कि PM के कार्यक्रम के दिन ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है. कई रूटों पर परिचालन बंद तो कई रूटों में बदलाव की गई है. पटना जहानाबाद की तरफ से डोभी जीटी रोड की ओर जाने वाले वाहन मगध मेडिकल थाना के गुलरियाचक स्थित एनएच 22 से चेरकी शेरघाटी होकर डोभी जाएंगे. डोभी से पटना की ओर जाने वाले वाहन एनएच 22 से जाएंगे. पीएम के आगमन को लेकर मालवाहक गाड़ियों का परिचालन बाधित रहेगा. 22 अगस्त के दिन सुबह छह बजे से लेकर शाम के तीन बजे मालवाहक अलग-अलग रूट पर रोके जाएंगे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1