मणिपुर हिंसा (Manipur violence) और जम्मू कश्मीर में जवानों की शहादत को लेकर RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और देश के गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री देशवासियों की कमाई के करोड़ों रुपए रोजाना खर्च कर चुनाव प्रचार में लीन हैं।
ट्वीट कर साधा निशाना
राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि, “मणिपुर जल रहा है। 54 नागरिकों की मौत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में हमारे वीर जवान शहादत दे रहे है। गृहमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा दो शब्द संवेदना के भी नहीं।”
लालू यादव ने पीएम मोदी (PM Modi) पर लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज कर चुनाव प्रचार में लीन होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा- “खिलाड़ियों, किसानों, गरीबों, बेरोजगारों, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है लेकिन देश के प्रधानमंत्री देशवासियों की कमाई के करोड़ों रुपए प्रतिदिन खर्च कर चुनाव प्रचार में लीन हैं।
शांत हो रही मणिपुर हिंसा
गौरतलब है कि मणिपुर में मैतई समुदाय को एसटी कैटेगरी में शामिल करने की मांग के विरोध में 3 मई 2023 को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़पें और आगजनी की घटनाएं हुईं इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में हिंसा भड़क उठी। अब तक इस हिंसा में 54 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि मणिपुर में भड़की हिंसा अब धीरे-धीरे शांत हो रही है। आज इंफाल घाटी में बाजार खुले।
रजौरी में बलिदान हुए जवान
शुक्रवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के रजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान 5 जवानों की शहादत हो गई थी। आज शनिवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रजौरी जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।